दुर्ग. छत्तीसगढ़ रियल स्टेट के क्षेत्र में ऋषभ बिल्डर्स का नाम हमेशा नए कांसेप्ट को लाने के लिए जाना जाता है. इसी कड़ी में समाज को खेल के आनंद और अच्छे स्वास्थ्य से जोड़ने के लिए प्रयास किया जा रहा है. दुर्ग शहर में शिवनाथ नदी किनारे दुर्ग के सबसे पहले बॉक्स क्रिकेट का आयोजन पहली बार ऋषभ बिल्डर्स के सोहम प्रोजेक्ट साइट पर किया जा रहा है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के स्टार क्रिकेटर व पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी राजेश चौहान थे.

ऋषभ बिल्डर्स के सोहम प्रोजेक्ट में दुर्ग शहर के लिए पहली बार बॉक्स क्रिकेट लाया है, जहां बच्चे और नौजवान बॉक्स क्रिकेट के रोमांच का अनुभव ले सकेंगे. यह शानदार खेल सितारों से सजा आयोजन शनिवार को शाम 4 बजे से आरंभ हुआ. खेल प्रेमियों के लिए यह आयोजन बेहद खास रहा. यहां छत्तीसगढ़ के स्टार क्रिकेटर व पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी राजेश चौहान स्वयं मुख्य अतिथि के रूप में आए. रविवार को खेल प्रेमियों के लिए अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

सोहम प्रोजेक्ट द्वारा बॉक्स क्रिकेट का यह शुरुआत बच्चों के लिए कई सुनहरे अवसरों का आधार बनेगा. यहां संपूर्ण क्लासेस द्वारा फुटबॉल वॉली बॉल बैंडमिंटन की एकेडमी द्वारा प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. डायरेक्टर प्रीतेश जैन, डायरेक्टर अभिलेश जैन, संपूर्ण क्लास से सचिन और शहर के लोग उपस्थित थे.