पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद. किसान आंदोलन को एक साल पूरा होने पर राजधानी रायपुर में 26 नवंबर को ट्रैक्टर रैली होने वाली है. इस रैली में शामिल होने के लिए मैनपुर से ट्रैक्टर पर सवार होकर किसान रायपुर आ रहे थे. रास्ते में ट्रैक्टर पलट गया, जिससे तीन किसान घायल हो गए.

मैनपुर से 80 से अधिक ट्रैक्टर रायपुर की रैली में शामिल होने के लिए जा रहे थे. किसान रैली में जा रहा एक ट्रैक्टर गरियाबंद से कुछ दूर कोडोहर्दि के पास पलट गया. यह हादसा साइड देते समय हुआ. वहीं एक किसान गंभीर रुप से घायल हो गया है. दो हजार से अधिक किसान रायपुर में ट्रैक्टर रैली में शामिल होने के लिए जा रहे थे.

इसे भी पढ़ें – MSP गारंटी कानून की मांग : हजारों किसानों ने राजधानी के लिए किया कूच, 26 को रायपुर में निकलेगी ट्रैक्टर रैली

घायल होने वाले किसानों में सन्तु मरकाम, जयचंद मरकाम और चरण कुंजाम शामिल है. इन्हें जिला हॉस्पिटल गरियाबंद में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि 80 ट्रैक्टर रायपुर के लिए निकले थे. रास्ते में गरियाबंद के पास यह घटना हो गई.