बिलासपुर. बिलासपुर पुलिस महा निरीक्षक रतनलाल डांगी ने सोमवार को औचक निरिक्षण किया. इस दौरान लापरवाही करने वालों पर सख्त रवैया अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है. सिविल लाइन थाना प्रभारी सुरेंद्र स्वर्णकार, एसआई मनोज पटेल और आरक्षक राहुल सिंह को लाइन अटैच किया है.

बता दें कि बिलासपुर और सरगुजा रेंज के आईजी रतनलाल डांगी सोमवार को औचक निरीक्षण पर निकले थे. निरीक्षण के दौरान वे सिविल लाइन थाना पहुंचे. जहां उन्होंने कई घंटे तक थाने में बिताते हुए मामलों की बारीकी से जांच की. इस दौरान कई मामलों में लापरवाही देखते हुए आईजी ने नाराजगी भी जाहिर की. आईजी रतनलाल डांगी ने थाना प्रभारी सुरेंद्र स्वर्णकार एसआई मनोज पटेल और आरक्षक राहुल सिंह को लाइन अटैच कर दिया.

पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि थाने में बहुत सारी अनियमितताएं फैली हुई है और थाना प्रभारी द्वारा थाने को सही से नियंत्रण भी नहीं किया जा रहा है. एफएसएल मामलों और विसरा रिपोर्ट में भी थाना प्रभारी द्वारा लापरवाही बरती जा रही है. इसके अलावा एसआई मनोज पटेल से जब मामले के बारे में पूछा गया, तो उन्हें मामले की जानकारी नहीं थी और आरक्षक राहुल सिंह भी 2015 से सिविल लाइन थाने में ही थे. इस वजह से उन्हें भी लाइन अटैच किया गया है.

इसे भी पढ़ें – चोरी के हीरे बेचने के फिराक में घूम रहे दो युवक चढ़े पुलिस के हत्थे

इससे पहले थाना पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक ने सभी विवेचकों से संपूर्ण मामले की विस्तार पूर्वक जानकारी ली. इस दौरान थोड़ी देर के लिए वे वापस अपने बंगले भी गए. फिर वहां से लौटकर थाना सिविल लाइन पहुंचे और मामलों पर लापरवाही बरतने पर लाइन अटैच की कार्रवाई की है.