सत्यपाल राजपूत, रायपुर। पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव रेडियो पर 27 जून को ‘हमर ग्रामसभा’ कार्यक्रम में कोविड-19 प्रबंधन तथा विभागीय योजनाओं की जानकारी देंगे. वे शाम साढ़े 7 बजे से 8 बजे तक आकाशवाणी रायपुर से प्रसारित इस विशेष कार्यक्रम में कोरोना से बचाव के उपायों के साथ ही राज्य शासन की नीतियों, योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में बताएंगे.

कार्यक्रम को मीडियम वेब 981 किलो हर्ट्ज पर सुना जा सकता है. प्रदेश में स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्र एक साथ इस कार्यक्रम को रिले करेंगे. विभागीय योजनाओं की जानकारी देने और उनका लाभ उठाने लोगों को प्रेरित करने राज्य शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान, निमोरा द्वारा साप्ताहिक रेडियो कार्यक्रम ‘हमर ग्रामसभा’ का निर्माण किया जाता है. इसे आकाशवाणी रायपुर द्वारा हर रविवार शाम साढ़े 7 बजे से 8 बजे तक प्रसारित किया जाता है. 27 जून को इसकी 48वीं कड़ी का प्रसारण होगा.

Read more –  UP Police Serves a Notice to Twitter India Head for’provoking communal unrest’

इसे भी पढ़े- किसान संगठनों ने राजभवन के लिए किया कूच, पुलिस ने रास्ते में रोका 

इसे भी पढ़े- छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस की रफ्तार हुई धीमी, एक सप्ताह में मिले इतने केस, कुल 82 मरीज हुए डिस्चार्ज

इसे भी पढ़े- कोरोना की तीसरी लहर से आशंकित राजधानी के व्यापारी, दुकान खोलने के साथ बंद करने पर लिया बड़ा फैसला..

इसे भी पढ़े- ‘जड़ी-बूटी दैनंदिनी 2021’ का विमोचन: CM भूपेश बघेल को मंत्री अकबर ने औषधीय पौधा स्टीविया किया भेंट

इसे भी पढ़े- अवध बिहारी फ्यूल्स की बड़ी लापरवाही, लोगों ने कहा- ‘पेट्रोल में डीजल मिलाकर दिया, कार-बाइक हुई बंद