
जांजगीर चाम्पा. छत्तीसगढ़ में भारतीय सेना में भर्ती दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले ढाई साल से फरार 2 आरोपी गिरफ्तार हो गए हैं. मामले में जांजगीर चांपा के नवागढ़ थाना पुलिस ने आरोपी अर्चना गोस्वामी और अभिषेक गोस्वामी को दुर्ग जिले के गया नगर से गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर आरोप है कि इन्होंने 16 जून 2022 को नवागढ़ थाना क्षेत्र में आयोजित सेना भर्ती में नौकरी लगाने के नाम पर विभिन्न लोगों से 10 लाख 59 हजार रुपये की ठगी की थी. इस संबंध में पीड़ितों ने नवागढ़ थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, धमकी और आपराधिक साजिश की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था. दोनों आरोपियों को धारा 420, 506, 34 आईपीसी के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें