रायपुर. राजधानी पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने सूने मकान में सेंधमारी करने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है. जिस चोर की गिरफ्तारी पुलिस ने की है, उसने 2 मकानों से सोने- चांदी के जेवरात और नगदी रकम पर हाथ साफ किया था. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किए हुए सोने के जेवरात 24.5 तोला, चांदी के जेवरात 10 तोला और नगदी रकम 76,50 रुपये जब्त किया है.

बता दें कि, बीते दिन थाना पंडरी एवं खम्हारडीह क्षेत्रांतर्गत स्थित 2 सूने मकानों में जेवरात समेत नगदी की रकम पर शातिर चोर ने हाथ साफ किया था. जिसके बाद थाना पंडरी में प्रार्थी अभिषेक चटर्जी ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि, वह सांई मंदिर के पीछे गली नंबर 4 दुबे कॉलोनी मोवा रायपुर में रहता है. प्रार्थी ने बताया कि अपने घर और बाउण्ड्री के गेट में ताला लगाकर ऑफिस गया था. साथ ही उसकी पत्नि स्कूल गयी थी. इसी दौरान अज्ञात चोर ने प्रार्थी के सूने मकान का ताला तोड़कर लाॅकर में रखें सोने-चांदी के जेवरात और नगदी रकम पर हाथ साफ किया था.

इसे भी पढ़ें- अवैध प्लाटिंग का खेल और सरकार को लाखों का चूनाः बगैर लाइसेंस मनमाने दामों पर प्लॉट की बिक्री, पटवारी की भूमिका संदेहस्पद, जानिए पूरा मामला…

वहीं दूसरे मामले में प्रार्थी इरफान रिजवी ने थाना खम्हारडीह में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह सृष्टि लोन के सामने खम्हारडीह में रहता है. प्रार्थी ने बताया कि भतीजे का बाल गोपाल हाॅस्पिटल में ऑपरेशन था तो अपने परिवार सहित घर में ताला लगाकर बाल गोपाल हाॅस्पिटल गया था. इसी दौरान अज्ञात चोर सूने मकान का ताला तोड़कर लाॅकर में रखें सोने के जेवरात एवं नगदी रकम को चोरी कर ले गया. जिस पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.

इसे भी पढ़ें- अधिकारियों का रौब तो देखिएः शराब पिलाने का बनाते हैं दबाव, न पिलाने पर देते हैं निलंबन की धमकी, सचिव से की 35 हजार की उगाही! कार्रवाई की मांग…

वहीं मामला दर्ज होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए. जिसके बाद मामले की जांच में जुटी पुलिस ने घटना स्थलों का बारीकी से निरीक्षण कर आसपास के लोगों से पूछताछ की. घटना स्थल व उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों को खंगाला गया. इसी दौरान आरोपी की गिरफ्तारी में लगी टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि लक्ष्मी नगर पंडरी निवासी ललित वर्मा जो कि पहले भी चोरी के प्रकरण में जेल जा चुका है, जो संदिग्ध अवस्था में पंडरी स्थित प्रार्थी के मकान के आसपास देखा गया था. जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा ललित वर्मा की पतासाजी कर धर दबोचा.

इसे भी पढ़ें- नायब तहसीलदार साहब ब्रांडेड शराब के शौकीन! रिश्वत के नाम पर किसान से अंग्रेजी की डिमांड, VIDEO वायरल…

हालांकि गिरफ्तारी के पुलिस ने आरोपी ललित वर्मा से पूछताछ की, जिसके बाद उसने बताया कि वह ऑटो वाहन चालक है. जो ऑटो में घूम-घूम कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है. साथ ही पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किए जेवरात 24.5 तोला सोना, चांदी के जेवरात 10 तोला, नगदी रकम 76,500 समेत जब्त सामान की कीमत 16 लाख रुपये आंकी जा रही है. आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.