अमित पांडेय, खैरागढ़। छत्तीसगढ़ के मानपुर नाका क्षेत्र में शनिवार सुबह उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब एक खेत में रखे पैरा (भूसा) के ढेर के भीतर एक वृद्ध का जला शव बरामद हुआ। खेत से उठता धुआं और आग की लपटें देख आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जहां पैरा के बीच मानव शव दिखाई देने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
जांच के दौरान शव के पास मिली छड़ी और अन्य पहचान के आधार पर मृतक की पहचान दुर्जनराम वर्मा (95 वर्ष) पिता स्वर्गीय धरसिया वर्मा निवासी मानपुर नाका क्षेत्र के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, दुर्जनराम वर्मा अक्सर उसी खेत के आसपास रहते थे, जहां पैरा का ढेर रखा हुआ था। इसी वजह से घटना को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग कैसे लगी और वृद्ध की मौत किन परिस्थितियों में हुई।


हर एंगल से जांच कर रही पुलिस
पुलिस ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए हैं और मामले को गंभीरता से लेते हुए हर एंगल से जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर हादसा, लापरवाही अथवा किसी आपराधिक साजिश, तीनों पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव भेजा गया है। घटना के बाद मानपुर नाका और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों में भय और तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


