रामकुमार यादव, अंबिकापुर. रायपुर से गढ़वा जा रही यात्री बस आज तड़के सुबह में अनियंत्रत होकर उदयपुर के पास गड्ढे में पलट गई. इस हादसे में बस में सवार 18 यात्रियों को चोटें आई है. जिनमें से तीन की हालत गंभीर है. तीनों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल अम्बिकापुर रेफर किया गया है.
मौके पर पहुंचे तहसीलदार उदयपुर के मुताबिक रायपुर से गढ़वा जा रही महिन्द्रा कंपनी की बस अम्बिकापुर रायपुर मार्ग में सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखंड अंर्तगत ग्राम गुमगा भोर में 4 बजे के करीब दुर्घटनाग्रस्त होकर गड्ढे में पलट गई. संभावना है कि चालक को झपकी आने के कारण यह दुर्घटना हुई.
21 दिवसीय चंदन यात्रा के साथ रथों का निर्माण शुरू, ऐसी होगी रथयात्रा… #RathYatra #Jagannath #JagannathTemple #odisha #PuriJagannadh #Puri #OdishaFightsCorona #RathYatra2021 #LordJagannath https://t.co/LtYjVq2SrI
— Lallu Ram (@lalluram_news) May 17, 2021
बस में करीब 35 यात्री सवार थे, जिनमें से 18 को चोटें आई है दुर्घटना की सूचना पर उदयपुर पुलिस व तहसीलदार के साथ प्रशासनिक दल भी दुर्घटना स्थल पर मौजूद है. हादसे में घायल 18 लोगों को उपचार के लिए उदयपुर अस्पताल ले जाया गया जहां से 3 लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है. दूसरे स्वास्थ्य यात्रियों के लिए दूसरी बस बुलाकर यात्रियों को उनकी मंजिल तक भेज दिया गया है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें