शिवम मिश्रा, रायपुर. राजधानी में साबुन कारोबारी से मशीन सप्लाई के नाम पर लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. शातिर आरोपियों ने डिटर्जेंट फैक्ट्री खोलने के लिए बॉयलर मशीन सप्लाई करने का झांसा देकर 44 लाख 50 हजार रुपए ठग लिए हैं. पीड़ित की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें – कांग्रेस के दो विधायकों के घर IT की छापेमारी, कारोबारियों के ठिकानों पर भी दबिश
पुलिस ने महाराष्ट्र, नासिक के आरोपी कारोबारी सगे भाई हर्षद छाबु निकम और छाबु नारायण निकम के खिलाफ धोखाधडी का प्रकरण दर्ज किया है. पुलिस शातिर आरोपियों की पतासाजी में जुट गई है. जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना की जाएगी.
पुलिस थाना प्रभारी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि गोविंदनगर, पंडरी निवासी मेसर्स सोना सोप इंडस्ट्रीज प्रा.लि. के डायरेक्टर पीड़ित विनय कुकरेजा ने शिकायत दर्ज कराई है कि मध्यप्रदेश के बरेला में वे सर्फ वाशिंग पाउडर बनाने की फैक्टरी लगा रहे हैं. फैक्ट्री में बॉयलर मशीन की आवश्यकता होने से इंटरनेट के माध्यम से ड्रीम टेक मशीनरी और इक्यूपमेंट प्रालि को देखकर नौ दिसंबर 2021 को विनय ने फोन पर बातचीत की.
विनय ने 14 दिसंबर को अहमदाबाद जाकर ड्रीम टेक मशीनरी एवं इक्यूपमेन्ट प्रालि की फैक्ट्री को देखा, जहां मशीने बन रही थी. मशीन सप्लाई करने का झांसा देकर कंपनी द्वारा बैंक आरटीजीएस कर 51 लाख रुपए लिया गया, लेकिन न ही माल सप्लाई किया न ही पैसे वापस किया, जिसके चलते प्रार्थी ने मामला दर्ज कराया.
पीड़ित विनय कुकरेजा ने अपनी शिकायत में बताया कि शातिर आरोपी हर्षद छाबू निकम एवं छाबू नारायण निकम बायलर प्रदाय करने के नाम पर छलपूर्वक रकम लेकर धोखाधड़ी कर 44 लाख 50 हजार रुपए लिए हैं. आरोपियों ने मशीनें सप्लाई करने के नाम पर धोखाधड़ी की है.
इसे भी पढ़ें – CG BREAKING : पुलिस टीम पर शराब माफियाओं ने किया हमला, TI समेत कई लोग घायल
ऐतिहासिक गणेश प्रतिमा से छेड़छाड़ : ढोलकल शिखर पर विराजे गणपति की सूंड को खरोंच कर लिखा नाम
जहरीली हवा ने बढ़ाई मुसीबत, 8वीं तक के सभी स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक