झारखंड में केंद्रीय एजेंसियों की सख्ती जारी है. राज्य के मुख्यमंत्री को जहां एक ओर ईडी ने खनिज लीज घोटाला मामले में समन भेजा है. वहीं अब कांग्रेस के दो विधायकों बेरमो विधायक कमार जयमंगल सिंह, पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव और उनसे जुड़े कारोबारियों के ठिकाने पर आयकर विभााग की टीम ने आज छापा मारा है. बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई कोयले से जुड़ा है.

रांची के बिजनेसमैन विष्णु अग्रवाल के यहां भी ईडी की टीम छापेमारी कर रही है. वहीं आयकर विभाग ने उद्योगपति राजकुमार शाह के झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल के कई ठिकानों पर छापामारी की. बताया जा रहा है कि विधायक कुमार जयमंगल सिंह के बेरमो स्थित ढोरी स्टाफ क्वार्टर आवास पर लगभग 30-35 की संख्या में इनकम टैक्स के अधिकारी पहुंचे हैं. विधायक कुमार जयमंगल सिंह के आवास के मुख्य द्वार बंद कर आवास के अंदर जांच पड़ताल कर रहे हैं.

मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस के पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव के घर भी आईटी का छापा पड़ा है. ये छापा उनके रांची स्थित आवास पर पड़ा है. साथ ही इनके गोड्डा स्थित आवास पर भी आयकर विभाग ने छापेमारी शुरू कर दी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बेरमो के कोल व्यवसायी अजय सिंह के आवास की भी आयकर विभाग के अधिकारी तलाश कर रहे हैं. इसके अलावा व्यवसायी विष्णु अग्रवाल के ठिकाने पर भी इनकम टैक्स की छापेमारी चल रही है.

मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग के अधिकारी सुबह लगभग 7:30 बजे बेरमो से कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल सिंह के आवास पर पहुंचे. जानकारी यह भी है कि विभाग के अधिकारी कुल आठ गाड़ियों में यहां आए हैं, जिसमें से सात गाड़ी रांची के बताए जा रहे हैं. वहीं एक गाड़ी का नंबर प्लेट जमशेदपुर का है.

कोल व्यवसायी के आवास पर भी छापा

मिली जानकारी के अनुसार बेरमो के चर्चित कोल व्यवसायी अजय सिंह के ढोरी स्टाफ क्वार्टर स्थित आवास संख्या एसबीक्यू 22 में भी आयकर विभाग की टीम छापेमारी कर रही है. इसके साथ ही बेरमो विधायक कुमार जयमंगल के बेरमो आवास पर करीब तीन घंटे से छापेमारी जारी है. साथ ही बता दें कि मामले की जानकारी मिलते ही बेरमो विधायक के आवास पर भारी संख्या में उनके समर्थक और लोग पहुंचे हैं.

भाजपा की बात नहीं मानने वालों के यहां पड़ेगा रेड : विधायक

कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि यहां आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है. मेरे बेरमो आवास और पटना आवास पर छापेमारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि जो नेता भाजपा की बात नहीं मानेंगे उनके यहां रेड किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें – CG BREAKING : पुलिस टीम पर शराब माफियाओं ने किया हमला, TI समेत कई लोग घायल

ऐतिहासिक गणेश प्रतिमा से छेड़छाड़ : ढोलकल शिखर पर विराजे गणपति की सूंड को खरोंच कर लिखा नाम

आसानी से नहीं मिलेगा SIM Card! सरकार सख्‍त कर रही है नियम, इन दस्‍तावेजों पर आप नहीं ले पाएंगे सिम कार्ड

जहरीली हवा ने बढ़ाई मुसीबत, 8वीं तक के सभी स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई