रायपुर। आयरन स्क्रैप ट्रेड वेलफेयर एसोसिएशन ने छत्तीसगढ़ एवं भारत के कोविड केयर सेंटरों को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीने उपलब्ध करवाई है. एसोसिएशन ने कहा कि कोरोना महामारी से हाहाकार मचा हुआ है. समय पर ऑक्सीजन कि कमी और अस्पतालों में बेड नहीं मिलने से लोगों की हर दिन कई जाने जा रही है. जिस तेजी से लोग बीमारी की चपेट में आ रहे है तो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की जरूरत भी बढ़ गई है. इस स्थिति में रायपुर आयरन स्क्रैप ट्रेड वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा 2 नग ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीने महाराजा अग्रसेन कोविड केयर सेंटर, समता कॉलोनी, रायपुर एवं 2 नग ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीने एवं 50 कार्टन पानी कृति कोविड केयर सेंटर KITE कॉलेज, विधानसभा के आगे, रायपुर में उपलब्ध करवाई गई है.

कुछ मशीने संस्था द्वारा होम आइसोलेशन के मरीजों को भी उपलब्ध करवाई जा रही है और पिछले एक सप्ताह से सांस लेने की दिक्कत वाले मरीजों की सख्या तेजी से बढ़ी है तो इसी स्थिति को देखते हुए रायपुर आयरन स्क्रैप ट्रेड वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा इन कोविड केयर सेंटर को मशीन उपलब्ध करवाई जा रही है, ताकि इस महामारी में ऑक्सीजन की कमी से मरने वालों की संख्या को कम किया जा सके. कोरोना महामारी को देखते हुए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीने उपलब्ध कराना सेवा कार्यों के तहत शुरू किया गया है.

संस्था के सभी सदस्यों का कहना है कि इस महामारी से लड़ने के लिए हम सब एक है एवं हमें सबका सहयोग करना होगा. साथ ही लोगों से अपील भी कि है कि मरीजों का मनोबल बढ़ाये और महामारी के दौर में जिससे जितना हो सके सहयोग के लिए आगे आये. ताकि लोगों को मुसीबत से उबारा जा सके व इस बीमारी से निजात पा सक. इस मोके पर संस्था के राधेश्याम अग्रवाल, बालकिशन मितल, आनद अग्रवाल, महेश अग्रवाल व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़े- लल्लूराम डॉट कॉम की मुहिम : लकी लालवानी और उनकी टीम ने मवेशियों और जरूरतमंद लोगों को खिलाया केला

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material