बिलासपुर. कोरोना वायरस के बाद एक और घातक वायरस का खतरा मंडरा रहा है. खतरे को ध्यान में रखते हुए सर्विलेंस एवं जांच के संबंध में अलर्ट जारी किया गया है.संदेहास्पद मामलों का आइसोलेशन में रखकर इलाज करने के निर्देश दिए गए हैं.

दरअसल, मंकीपॉक्स संक्रमण की सर्विलेंस और जांच के संबंध में दिशा निर्देश जारी किया गया है. राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र एनसीडीसी भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देश में कहा गया है कि मंकीपॉक्स के संदेहास्पद प्रकरणों की सर्विलेंस और आवश्यक जांच किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- लव, सेक्स और धोखाः 2 साल तक लिव इन रिलेशन में रहकर युवती से बनाया संबंध, हुई प्रेगनेंट, इलाज के दौरान प्रेमिका ने तोड़ा दम तो प्रेमी हुआ फरार…

इतना ही नहीं मंकीपॉक्स के संदेहास्पद मामला सामने आने पर संदिग्ध का आइसोलेशन में इलाज किया जाएगा. मंकीपॉक्स के संदेहास्पद प्रकारों का उपचार करते समय संक्रमण रोधी प्रोटोकॉल का पालन जाएगा. मंकीपॉक्स की संदेहास्पद प्रकरणों का लिबर्टी जांच हेतु सैंपल जांच के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी पुणे भेजा जाएगा. जांच पॉजिटिव आने पर मरीज के संपर्क में पिछले 21 दिनों तक आने वाले व्यक्तियों का कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग किया जाएगा.