बिलासपुर. केनरा बैंक सदर बाजार शाखा बिलासपुर के कैशियर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है, जहां मां का बैंक स्टेटमेंट नहीं देने की बात को लेकर दो भाइयों ने कैशियर के साथ मारपीट की। यह घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने पहले मामला दर्ज करने से इंकार किया, फिर कर्मचारियों का दबाव बढ़ने पर शाम को एफआईआर दर्ज की। बैंक के कर्मचारियों ने शुक्रवार को एसपी कार्यालय के सामने एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन कर एसपी से मामले की शिकायत करने की बात कही है।


शिकायतकर्ता अभिनव सेनगुप्ता के मुताबिक, वह सरोज विहार बहतराई रोड सरकंडा में रहता है और गोंडपारा केनरा बैंक सदर बाजार शाखा में कैशियर के पद पर पदस्थ है। 3 नवंबर को विमंत सराफ ने बैंक में आकर अपनी मां का बैंक स्टेटमेंट मांगा। इस पर बैंक के नियमनुसार विमंत सराफ को बैंक स्टाफ ने बताया कि बैंक स्टेटमेंट खाताधारक को दिया जाता है, अन्य को नहीं दिया जाता है। इसी बात पर विमंत सराफ बैंक से गुस्सा होकर चला गया था।
शिकायतकर्ता ने बताया, आज 13 नवंबर को मैं अपने बैंक से काम कर घर जाने के लिए बैंक से बाहर निकला, तभी बैंक के बाहर रोड किनारे राहुल सराफ मेरे पास आया और मेरा कालर पकड़कर गाली दिया और कहने लगा कि उस दिन मेरे भाई विमंत के साथ किसने विवाद किया था। उसका भाई विमंत सराफ भी उसी समय हाथ में बेल्ट लेकर आ गया और दोनों भाई मिलकर अश्लील गाली देकर बेल्ट औ हाथ से मारपीट की। शिकायतकर्ता ने बताया कि दोनों भाइयों ने धमकी भी दी है कि यहां रहना है, काम करना है तो हमारे अनुसार काम करो नहीं तो ठीक नहीं होगा।

