सुदीप उपाध्याय, बलरामपुर। जिले के वाड्रफनगर स्थिति अंग्रेजी शराब दुकान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद शराब की गुणवत्ता पर सवाल उठाया जा रहा है. वीडिया में एक कर्मचारी के द्वारा शराब की बोतलों में पानी मिलाता हुआ दिख रहा है. और उसी पानी की बोतल से अपनी प्यास भी बुझा रहा है.

अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि कर्मचारी पानी मिलाए हुए शराब की बोतल को ग्राहकों को बेचते भी है. वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद शराब के शौकीनों ने आपत्ति भी जताई है.

इसे भी पढ़े- द बर्निंग ट्रक: सीमेंट से भरे चलती ट्रक में लगी भीषण आग, जलकर हुआ खाक, देखें VIDEO

इस संबंध में जिला आबकारी अधिकारी  ए. आर. सिदार ने कहा कि मामले की जानकारी मीडिया के जरिये लगी तो तत्काल वहां के तीनों कर्मचारियों को निकाल दिया गया है. साथ ही जांच भी कराई जा रही हैं. लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या कर्मचारी पानी मिलाने के बाद उक्त बोतलों को सील बंद कैसे करते हैं और उस पर रेपर कैसे लगाते हैं. खैर अब देखना यह लाजमी होगा कि ऐसे कर्मचारियों पर विभाग कानूनी कार्यवाही क्या करता है. सील बंद बोतलों में मिलावट की जा रही हैं तो सरकार के द्वारा जारी होलोग्राम यह कर्मचारी कहा से ला रहे है.

इसे भी पढ़े- कब्र में पड़ गया डाका: छत्तीसगढ़ के इस कब्रिस्तान से मुर्दे के अंगों की चोरी, कफन से खुला दफन राज, पुलिस कर रही चोर की तलाश

देखिए वीडियो-

https://www.youtube.com/watch?v=nLYAZXn8seA

 

देखिए वीडियो-

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material