बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर में पदस्थ एक आरक्षक ने अपनी ऊंची पहुंच का हवाला देकर अपने रिश्तेदार को कांस्टेबल की नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की है. सिविल लाइन पुलिस ने ठगी करने वाले आरक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पूरा मामला बिलासपुर के पचपेड़ी का है.
जानकारी के पचपेड़ी निवासी जय कुमार कुर्रे ने पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल से शिकायत की थी कि थाना तोरवा में पदस्थ आरक्षक शिव शंकर कुर्रे ने अपने रिश्तेदार जय कुमार कुर्रे को पुलिस महकमे में अपनी ऊंची पहुंच बताकर नौकरी लगाने का वादा किया था. यह नौकरी लगवाने के बदले में शिव शंकर कुर्रे ने 3 लाख 60 हजार रुपए ले लिए थे. लेकिन लंबे समय तक नौकरी नहीं लगवा पाने और बार-बार झूठा आश्वासन देकर धोखाधड़ी की है.
इसे भी पढ़ें- छगः सुने ऑडियो… ये कांग्रेस नेत्री कह रही है, कमीशन नहीं मेरा अधिकार है… 2 लाख वापस भिजवाएं, इतने की थी डिमांड
मामला पुलिस महकमे से जुड़ा हुआ था और आरोप भी एक आरक्षक पर लग रहा था. इसलिए मामले को संज्ञान में लेते हुए उच्चाधिकारियों ने जांच के आदेश दिए. जिसके बाद मामला सही पाए जाने के बाद थाना सिविल लाइन के पुलिस द्वारा आरोपी आरक्षक शिवशंकर कुर्रे को हिरासत में लिया गया है. पुलिस महकमे में अपनी झूठी पहुंच दिखाकर ठगी करने वाले शिवशंकर कुर्रे के द्वारा कई और लोगों को चूना लगाने का संदेह जताया जा रहा है. बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- छग: एकतरफा प्यार में शादीशुदा लोक कलाकार के भाई का अपहरण, धमकी देकर युवती को बुलाया घर, फिर बना लिया बंधक, ऐसे हुआ खुलासा