रायपुर. भारतीय जनता युवा मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य के नेतृव में चेन्नई में युवा संसद का कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा, राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ, तमिलनाडु के प्रदेश अध्यक्ष के.अन्नामलाई, भारतीय संस्कृति समन्वय के अध्यक्ष विनय सहस्रबुद्ध, सांसद राकेश सिंह ने युवा संसद कार्यक्रम का शुभारंभ किया. देश भर में 150 प्रतिभागी शामिल हुए. युवा संसद कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत के नेतृत्व में भाजयुमो प्रतिनिधि मंडल ने परचम लहराते हुए दूसरा स्थान हासिल किया.

युवा संसद में शामिल होने देशभर के विभिन्न राज्यों के युवा नेता आए हुए थे, जिसमें सभी प्रतिभागियों को केंद्रीय जनजातीय मंत्रालय के मंत्री के रूप में अपनी बात को रखना और प्रश्नों युवा संसद के माध्यम से सभी युवा नेताओं ने अपनी बात सदन के पटल पर रखना था. जिसमें छग की भाजयुमो टीम ने सभी विषयों को बहुत ही अच्छे तरीके से रखते हुए इस युवा संसद में अपना परचम लहराया है.

भाजयुमो के प्रदेश मीडिया प्रभरी विकास मित्तल ने बताया कि, तमिलनाडु के चेन्नई में आयोजित युवा संसद में भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ से प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत के साथ भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र नाग, खुशबू बंजारे, प्रदेश मंत्री पीयूष सिंह ठाकुर, गौरी गुप्ता, गगन मित्तल शामिल हुए. भाजयुमो प्रदेश पदाधिकारियों ने इस अवसर कई राष्ट्रीय नेताओं से मुलाकात कर विचार साझा किया.

भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित युवा संसद में पूरे देश भर से 150 प्रतिभागी शाम्मिल हुए, जिसमें हर राज्य से 3-4 लोग सम्मिलित थे. सभी ने बहुत अच्छा वक्तव्य रखा. छग भाजयुमो प्रतिनिधि मंडल ने अपना परचम लहराते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया. यह भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ सहित प्रदेशवासियों के लिए गौरव की बात है. आज छत्तीसगढ़ का युवा देश की आवाज बन रहा है.

युवा संसद में भाजयुमो छत्तीसगढ़ प्रदेश को द्वितीय स्थान प्राप्त होने पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने बधाई दी. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने कहा जीते हुए टीमों का दिल्ली में सम्मान किया जाएगा.