रायपुर। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने चुनाव से पहले अपने घोषणा पत्र में शराबबंदी का वादा किया था. लेकिन दो साल बीत गए शराबबंदी नहीं हुई. इस पर अमल किया जाएगा या नहीं यह तो सरकार ही जानती है.

इसी बीच आबकारी मंत्री कवासी लखमा का बयान सामने आया है, जिसमें वो यह कहते हुए दिख रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी की तरह रात 12 बजे शराबबंदी नहीं करेंगे. हम गंभीरता और सबकी राय लेते के बाद शराबबंदी करेंगे. आज मंत्री लखमा जांजगीर जिले अग्रसेन भवन में पहुंचे थे, जहां आयोजित जिला स्तरीय कार्यशाला एवं उद्यम समागम कार्यक्रम में उन्होंने यह बयान दिया है.

देखें वीडियो

आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि शराबबंदी को लेकर वरिष्ट विधायक सत्यनारायण शर्मा की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई है. उसमें भाजपा के लोग भी है, लेकिन वो अपना सुझाव नहीं दे रहे हैं. इसमें राजनीति नहीं होनी चाहिए. प्रदेश में शराबबंदी का मामला आम आदमी, मजदूर और किसान से जुड़ा है. बस्तर में अलग नीति है, सरगुजा में अलग निति है. हम लोग शादी ब्याह में किस प्रकार इसका सेवन करते हैं. मंदिर में कैसे पूजा की जाती है. इसलिए सर्वसम्मति से सबका सुझाव लेकर कोशिश किया जाएगा कि किस प्रकार से शराबबंदी करना अच्छा होगा. जिस प्रकार से नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी रात 12 बजे किया था, वैसे हम शराबबंदी नहीं करेंगे.