सत्यपाल सिंह,रायपुर। खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम में गलत तरीके से किए गए नियुक्ति पर अधिकारी-कर्मचारियों का गुस्सा खुलकर सामने आ गया है. छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन लिमिटेड कर्मचारी संघ ने प्रदेश कर्मचारी संघ के बैनर तले खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम और राजीव भवन का घेराव कर दिया. विरोध जताने के बाद नियुक्ति को रद्द करने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है.

कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डीएल डीएल चौधरी ने बताया कि पदोन्नति नियम को विभाग ने रौंदते हुए शाखा प्रबंधक संदीप गुप्ता को नागरिक आपूर्ति निगम में प्रतिनियुक्ति पर सरगुजा जिला प्रबंधक के पद पर पदस्थ किया गया है. यह शासन के नियमों के खिलाफ है, न्यायसंगत नहीं है. कर्मचारियों के मुंह पर सरकारी तमाचा है.

उन्होंने आगे बताया कि नागरिक आपूर्ति निगम में सहायक प्रबंधक और जिला प्रबंधक का पद सभी संवर्गों के पदोन्नति का पद है. इस पर बाहरी व्यक्तियों की प्रतिनियुक्ति पर पदस्थापना किया जाना दंडनीय अपराध है. इसलिए ये पदोन्नति स्वीकार्य नहीं है.

कर्मचारी संघ ने विभागीय मंत्री अमरजीत भगत, अध्यक्ष राम गोपाल अग्रवाल, सचिव और संचालक को ज्ञापन सौंपते हुए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. संदीप गुप्ता के आदेश को निरस्त करते हुए उनके मूल विभाग वेयर हाउसिंग कार्पो में पुनः वापस भेजा जाए. आदेश निरस्त नहीं करने पर कामबंद कर हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है.