हेमंत शर्मा,रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज तीन अलग-अलग नक्सली घटनाओं में सुरक्षा बल के 2 जवान शहीद हो गए. नारायणपुर में आईईडी ब्लास्ट होने और मुठभेड़ होने से इन दोनों जवानों की शहादत हुई है. जबकि एक जवान घायल है. एसपी मोहित गर्ग ने दोनों जवानों की शहादत की पुष्टि की है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नक्सली मुठभेड़ में जवानों की शहादत पर गहरा दुःख व्यक्त किया.

जानकारी के मुताबिक नारायणपुर जिला मुख्यालय से 25 किमी दूर सोनपुर थाने के बेचा गांव के पास आईईडी ब्लास्ट हुआ है. जिसकी चपेट में आने से आईटीबीपी का जवान एल. बालाचंद्र शहीद हो गया. जवान बुधवार की देर शाम सड़क सुरक्षा की ड्यूटी से सोनपुर कैम्प लौट रहा था. शहीद जवान तमिलनाडु का रहने वाला है. उसका पार्थिव शरीर जिला अस्पताल में रखा गया है.

वहीं नारायणपुर के थाना कुकराझोर क्षेत्रांतर्गत ग्राम करेलघाटी में संयुक्त पुलिस पार्टी एरिया डॉमिनेशन पर निकली थी. इस दौरान माओवादियों के द्वारा लगाए गए आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से सीएएफ के आरक्षक बंकेश्वर पैकरा घायल हो गया है.

इसे भी पढ़ें- आत्मसमर्पित महिला नक्सली ने पुलिस लाइन में की खुदकुशी, सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोरी ने एसपी पर लगाए गंभीर आरोप, देखिए वीडियो…

इसके अलावा नारायणपुर-महाराष्ट्र बॉडर के सोनडोगरी के ग्राम कुकुर के जंगल पहाड़ी में पास घात लगाए बैठे नक्सलियों के साथ सुरक्षा बल के जवानों की मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में कनेर उसेंडी नाम के जवान को गोली लगने से शहीद हो गए. शहीद हुए दोनों जवान के पार्थिव शरीर को गृह ग्राम भेजा जाएगा.

मुख्यमंत्री ने शहादत पर जताया दुःख

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नारायणपुर जिले में हुई तीन नक्सली नक्सली घटनाओं और मुठभेड़ में 2 जवानों की शहादत पर गहरा दुःख व्यक्त किया. उन्होंने जवानों के परिवारजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.