हेमंत शर्मा,रायपुर। राजधानी के एक सराफा कारोबारी को मुंबई पुलिस ने रायपुर आकर गिरफ्तार किया है. जबकि दूसरा कारोबारी उसका भाई फरार है. जिसकी तलाश जारी है. दोनों कारोबारी के खिलाफ मुंबई पुलिस ने अमानत में खयानत का केस दर्ज किया है.
रायपुर के सोनिका ज्वेलर्स संचालक आकाश सोनी और दर्शन सोनी ने मुंबई के कारोबारी नितेश जैन के पास से जेवर की खरीददारी की थी. लेकिन उसके बदले साढ़े 4 लाख रुपए नहीं दिए. जिसके बाद मुंबई के कारोबारी नितेश जैन ने सराफा कारोबाधी बंधु के खिलाफ केस दर्ज कराया है.
इसे भी पढ़ें- बड़ी खबर: डीजीपी ने SI और ASI को किया सस्पेंड, जानिए क्यों हुई कार्रवाई ?
मुंबई से शनिवार को दोपहर करीब 3 बजे पुलिस रायपुर आई थी. सदर बाजार स्थित सोनिका ज्वेलर्स के संचालक आकाश सोनी को उसके शॉप से गिरफ्तार किया है. वहीं उसका भाई दर्शन सोनी पुलिस की खबर लगते ही फरार हो गया है. इन दोनों ने मुंबई के कारोबारी से जेवर खरीदने के बाद भी पेमेंट नहीं किया था.
इसे भी पढ़ें- कुत्ता बना विवाद का जड़: दो रईस कारोबारी परिवार आपस में भिड़े, गाली गलौच और मारपीट के बाद थाने में FIR दर्ज
कोतवाली थाना प्रभारी मोहसिन खान ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मुंबई पुलिस ने कारोबारी आकाश सोनी गिरफ्तार किया है. उसने अपने भाई दर्शन सोनी के साथ जेवर खरीदा था. लेकिन इन्होंने उसका पेमेंट नहीं किया. इसलिए दोनों के खिलाफ मुंबई में केस दर्ज किया गया है. आकाश को अभी कोर्ट लेकर गए है. रिमांड मिलने के बाद मुंबई पुलिस उसे लेकर जाएगी.