रायपुर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है. वैसे-वैसे लोगों की दिलचस्पी और बढ़ती जा रही है. इसी बीच व्यापारी एकता पैनल ने बुधवार को अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है.

पैनल के सदस्यों ने बताया कि पंच समिति के सदस्य श्रीचंद सुन्दरानी, रमेश मोदी, पूरनलाल अग्रवाल, दिलीप सिंह होरा, हरचरण साहनी, तिलोकचंद बरड़िया, मोहन तेजवानी, सुशील अग्रवाल, जीतेन्द्र बरलोटा, लालचंद गुलवानी और प्रकाश अग्रवाल की उपस्थिति में रायपुर जिले से 8 उपाध्यक्ष और 8 मंत्री पदों की घोषणा मुख्य चुनाव कार्यालय में की गई.

उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार

पंच समिति ने उपाध्यक्ष पद के लिए रायपुर जिले से चंदर विधानी, प्रकाश लालवानी, अलोक सिंह, हरख मालू, सुभाष अग्रवाल, अश्वनी विग, राजू भाई तारवानी और वासुदेव जोतवानी को प्रत्याशी बनाया है.

मंत्री पद के उम्मीदवार

मंत्री पद के लिए सुदेश मंध्यान, राजेश गुरनानी, लोकेश चंद्रकांत जैन, आकाश अमर धावना, सतीश बागड़ी, राजेश सेतपाल, गिरीश पटेल और सुखदेव सिंह सिद्धू को प्रत्याशी घोषित किया है.

इस बैठक के दौरान प्रमुख रूप से व्यापारी एकता पैनल के अध्यक्ष पद प्रत्याशी योगेश अग्रवाल, महामंत्री पद प्रत्याशी राजेश वासवानी और कोषाध्यक्ष पद प्रत्याशी निकेश बरडिया प्रमुख रूप से उपस्थित थे.