सत्यपाल सिंह,रायपुर। सूबे के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू दो दिवसीय दौरे से वापस रायपुर लौट आए है. गुजरात निकाय चुनाव में कांग्रेस के सीनियर अब्जर्वर ताम्रध्वज साहू ने गुजरात की चुनाव प्रणाली पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि षड्यंत्रपूर्वक अपने मनमुताबिक निर्वाचन प्रक्रिया को बदल दिया गया है. भारत के किसी भी राज्य में ऐसा निर्वाचन प्रणाली नहीं है, जो गुजरात में अपनाया गया है.
ताम्रध्वज साहू ने कहा कि गुजरात में पैनल सिस्टम में निर्वाचन चुनाव किया जा रहा है. जिसमें एक पार्टी एक सीट पर 4 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे. इसीलिए यह नहीं कहा जा सकता कि कितने सीट से जीतेंगे, लेकिन कांग्रेस गुजरात में जीत रहे हैं. गुजरात में जनता बदलाव के मूड में हैं.
इसे भी पढ़ें- रायपुर: कलेक्टर ने पटवारी को किया निलंबित, विधानसभा सत्र के दौरान इन क्षेत्रों में लागू रहेगा धारा 144
उन्होंने कहा कि पूर्व चुनाव में बीजेपी के द्वारा किए वादाखिलाफी को लेकर जनता में रोष है. इसी को लेकर जनता के बीच जाएंगे. फ़िलहाल टिकट वितरण हो चुका है और घोषणा पत्र भी जारी किया गया है. बता दें कि गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को गुजरात निकाय चुनाव में कांग्रेस का सीनियर अब्जर्वर बनाया गया है.