सत्यपाल सिंह,रायपुर। राजधानी रायपुर के रेयान इंटरनेशन स्कूल ने बिना शासन या शिक्षा विभाग के अनुमति के ऑफलाइन परीक्षा का आयोजन किया था. विभाग ने स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी किया, लेकिन उसे दरकिनार कर प्रबंधन 9वीं-11वीं की परीक्षा ले रहा था. जिसे शिक्षा विभाग ने तत्काल रद्द करा दिया है. इसके साथ ही फटकार लगाते हुए स्पष्टीकरण भी मांगा है.
शिक्षा अधिकारी ए.एन. बंजारा ने बताया कि रेयान इंटरनेशनल स्कूल में दबाव पूर्वक शासन या शिक्षा विभाग के आदेश के बैगर 9वीं और 11वीं कक्षा की परीक्षा ली जा रही थी, जिसे रद्द करवा दिया गया है. जबकि इससे पहले स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी किया गया था. राजधानी में कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.
इसे भी पढ़ें- Lalluram impact: निजी स्कूल अब नहीं वसूल पाएंगे फीस, DEO ने प्राचार्यों को केवल ट्यूशन फीस लेने के दिए निर्देश
उन्होंने आगे बताया कि स्कूल प्रबंधन ने परीक्षा का आयोजन सीबीएससी की गाइडलाइन के हवाले से किया था, लेकिन आदेश में साफ-साफ लिखा है कि आदेश राज्य के व्यवस्था अनुरूप संचालित होगा. जिसको दरकिनार कर परीक्षा आयोजित किया गया था. परीक्षा को रद्द कर स्पष्टीकरण मांगा गया है.