गोपाल कृष्ण नायक, खरसिया। रायगढ़ जिले के खरसिया में बीते दिनों हुए चर्चित शिवांश अपहरण मामले में आज पुलिस ने चौथे आरोपी को गिरफ्तार किया है. इससे पहले पुलिस तीन आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है. बता दें कि पुलिस ने अपहृत शिवांश को महज 8 घंटे के भीतर सकुशल बरामद करने में सफलता हासिल किया था.
पुलिस को पूछताछ में मुख्य आरोपी खिलावन दास महंत उर्फ निखिल ने बताया कि शिवांश को बाइक बैठाकर अपने तय योजना अनुसार बंधुवा तालाब के पास पहुंचे. जहां अपहरण में शामिल अमर दास महंत के भाई प्रीतम महंत को बुलाकर बाइक उसे दे दिया. अर्टिका कार में इंतजार कर रहे आरोपी अमर दास महंत, संजय सिदार के साथ बच्चे को लेकर रांची झारखंड की ओर रवाना हुआ.
अमर दास महंत का भाई अपहरण की साजिश से वाकिफ होते हुए घटना में प्रयुक्त बाइक को छिपाने और साक्ष्य नष्ट करने की कोशिश की. आरोपी खिलावन दास महंत के मेमोरेडंम पर मिली जानकारी के बाद बाइक को बंजारी से बरामद किया गया है. मामले में आरोपी प्रीतम दास महंत (20 वर्ष) को भी गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले आरोपी खिलावन दास महंत उर्फ निखिल (उम्र 28 वर्ष), अमर दास महंत (23 वर्ष) और संजय सिदार (30 वर्ष) को गिरफ्तार किया जा चुका है.