रायपुर. आल इंडिया इंश्योरेंस एंप्लाइज एसोसियेशन के तत्ववधान में एलआईसी के आईपीओ के खिलाफ 23 नवंबर 2021 को रायपुर में छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय कन्वेंशन शाम 5.30 बजे से आनंद समाज वाचनालय सभा भवन, कंकाली पारा में आयोजित किया गया है. इस कन्वेंशन में भाजपा को छोड़कर आप, सपा, बसपा, भाकपा, माकपा, जद (एस ), जनता दल आदि राजनिक दल के प्रदेश प्रमुख शिरकत करेंगे. कन्वेंशन में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी प्रमुख वक्ता के रूप में शिरकत करेंगे.
AIIEA के संयुक्त सचिव धर्मराज महापात्र और आरडीआईईयू के अध्यक्ष अलेकजेनडर तिर्की व महासचिव सुरेंद्र शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस कन्वेंशन में रायपुर मंडल के साथियों के अलावा बिलासपुर तथा शहडोल मंडल के छत्तीसगढ़ स्थित शाखाओं के प्रतिनिधि भी शिरकत करेंगे. कन्वेंशन में समाज के विभन्न हिस्सों के प्रबुद्ध नागरिक, अभिकर्ता, बीमाधारक, लेखक, रंगकर्मी आदि भी शिरकत करेंगे.