रायपुर. रविवार को छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस मनाया जाएगा. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत छत्तीसगढ़ी भाषा के 19 साहित्यकारों और भाषाविदों को सम्मानित करेंगे. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद करेंगें. कार्यक्रम का आयोजन राजभाषा आयोग द्वारा राजधानी रायपुर के महंत घासीदास संग्रहालय स्थित सभागार में सवेरे 9 बजे से किया जाएगा.
छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के सचिव डॉ. अनिल कुमार भतपहरी ने बताया कि कार्यक्रम में जिन साहित्यकारों-भाषाविदों को सम्मानित किया जाएगा. सम्मानित होने वालों में रायगढ़ के सेवानिवृत्त प्राचार्य व वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. बिहारी लाल साहू, नवापारा खैजा के सेवानिवृत्त व्याख्याता हर प्रसाद निडर, शासकीय महाविद्यालय महासमुंद की प्राध्यापक डॉ. अनुसुईया अग्रवाल, सेवानिवृत्त प्रोफेसर और चंदैनी गोंदा के उद्घोषक डॉ. सुरेश देशमुख, मगरलोड के वरिष्ठ साहित्यकार पुनूराम साहू, दुर्ग के वरिष्ठ साहित्यकार व पूर्व बैंक प्रबंधक अरूण निगम, कुडुख, सादरी व हिंदी कविता और कहानी लेखक और सहायक प्राध्यापक जशपुर डॉ. कुसुम माधुरी टोप्पो, दुर्ग के वरिष्ठ साहित्यकार व गीतकार गिरवरदास मानिकपुरी और रायपुर के वरिष्ठ साहित्यकार, गीतकार व नगरीय प्रशासन संचालनालय में निज सचिव रमेश विश्वहार शामिल है.
वहीं महासमुंद के पूर्व सहायक पशु चिकित्सा परिक्षेत्राधिकारी बंधु राजेश्वर खरे, वरिष्ठ छत्तीसगढ़ी उद्घोषक व कार्यक्रम अधिकारी आकाशवाणी रायपुर के श्याम वर्मा, रायपुर के वरिष्ठ पत्रकार पहट पत्रिका गुलाल वर्मा, हरिभूमि चौपाल के संपादक डॉ. दीनदयाल साहू दुर्ग, न्यूज 24 म.प्र-छ.ग. के संपादकीय सलाहकार संदीप अखिल रायपुर, न्यूज 36 वेब चैनल के संपादक नवीन देवांगन बिलासपुर, बिलासपुर की वरिष्ठ साहित्यकार लता राठौर, सरगुजिहा भाषा की पत्रिका के प्रकाशक व सेवानिवृत्त बैक अधिकारी अंबिकापुर डॉ. सुधीर पाठक और गोंडी भाषा की साहित्यकार जयमति कश्यप कोंडागांव व रायपुर की वरिष्ठ छत्तीसगढ़ी उद्घोषिका तृप्ति सोनी को सम्मानित किया जाएगा.