कवर्धा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कवर्धा में शहर जिला कांग्रेस कमेटी के नव निर्मित कांग्रेस भवन का उद्घाटन किया. वीर स्तंभ चौक में भव्य कांग्रेस भवन के नए भवन का निर्माण पार्टी की गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए किया गया है. कांग्रेस भवन के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता प्रदेश के वन, परिवहन, आवस एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर ने की. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और कबीरधाम जिले के प्रभारी मंत्री टी.एस. सिंह उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए.
कांग्रेस भवन के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस भवन के निर्माण की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रमों के लिए कांग्रेस भवन बहुत उपयोगी साबित होगा तथा कांग्रेसजनों को असुविधा नहीं होगी. उद्घाटन कार्यक्रम में मनरेगा के सदस्य कलीम खान, जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चंद्रवंशी, कवर्धा न.पा. के पार्षद अशोक सिंह, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगोत्री योगी, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे.
वहीं आमंत्रित अतिथियों ने भव्य कांग्रेस भवन के निर्माण के लिए जिले के समस्त कांग्रेसजनों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी. कांग्रेस भवन के उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में पंडरिया की विधायक ममता चंद्राकर, कबीरधाम जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी थानेश्वर पाटिला, छत्तीसगढ़ राज्य उर्जा विकास अभिकरण (क्रेड़ा) के सदस्य कन्हैया अग्रवाल, कबीरधाम जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नीलकंठ चंद्रवंशी, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहित महेश्वरी, कवर्धा नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष जीमल खान, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष नीलकंठ साहू, शहर महिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रानू दुबे, आदि शामिल हुए.
कांग्रेस भवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, नेताजी सुभाषचंद्र बोस, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. जवाहर लाल नेहरू, सरदार वल्लभ भाई पटेल, स्व. इंदिरा गांधी, स्व. राजीव गांधी सहित कांग्रेस के महान नेताओं की बड़ी तस्वीर लगाई गई है, जिसे देखकर कांग्रेसजन में कांग्रेस के गौरवशाली इतिहास से अभिभूत होंगे.
कांग्रेस भवन के उद्घाटन करने पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ी व्यंजनों से तौला गया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ठेठरी, खुरमी, अइसा, कड़ी लड्डू सहित अन्य छत्तीसगढ़ी व्यंजनों से तौला गया. मुख्यमंत्री के रूप में भूपेश बघेल ने शासकीय कार्यालयों के स्थल में संचालित होने वाले गढ़कलेवा में छत्तीसगढ़ी व्यंजनों की उपलब्धता सुनिश्चित की है. छत्तीसगढ़ी व्यंजनों से तौले जाते समय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के चेहरे पर प्रसन्नता नजर आई.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक