रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज शाम अपने निवास कार्यालय में हाईलेवल बैठक की है. इस बैठक में सीएम भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी के रायपुर आगमन की तैयारियों को लेकर अधिकारियों से चर्चा कर समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. बैठक में मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक समेत उच्चाधिकारी मौजूद थे.

बता दें कि, पीएम मोदी 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे. चर्चा है कि, प्रधानमंत्री मोदी केंद्र सरकार की पिछले 9 साल की उपलब्धियों को गिनाएंगे. कुछ वर्गों के साथ संवाद कार्यक्रम करेंगे. साथ ही भिलाई में बनकर तैयार हुए आईआईटी के उद्घाटन समारोह में भी पीएम मोदी शामिल हो सकते हैं. जिसके लिए आईआईटी ने प्रस्ताव भेजा था. पीएम मोदी आईआईटी के छात्रों से मुलाकात कर उनके साथ चर्चा भी करेंगे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें