शिवम मिश्रा, रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली दौरा से वापस रायपुर लौट आए हैं. सीएम बघेल CWC की बैठक में शामिल होने दिल्ली गए थे. इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट पर मीडियाकर्मियों से चर्चा की. उन्होंने कहा कि CWC की बैठक में मेंबर समेत सभी सदस्य उपस्थित थे. सोनिया गांधी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई है, जिसका सबको इंतजार था. पार्टी के चुनाव की घोषणा हो चुकी है. मेंबरशिप से शुरुआत होगी और पूरा कार्यक्रम जारी किया गया है.
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. उसके बारे में भी विस्तार से चर्चा हुई है. किसानों के मुद्दे पर और आंतरिक सुरक्षा के बारे में भी काफी विस्तार से चर्चा हुई है. सभी लोगों ने एक स्वर से सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व पर विश्वास जताया है.
सीएम ने जशपुर की घटना पर कहा कि घटना में शामिल गाड़ी मध्यप्रदेश की है. गांजा तस्कर भी मध्यप्रदेश के हैं. तस्कर ओडिशा से आ रहे थे और मध्य प्रदेश जा रहे थे. अक्सर यह देखा गया है कि महासमुंद या रायगढ़ का क्षेत्र हो, लगातार गांजा तस्कर ओडिशा से आ रहे हैं.
ओडिशा सरकार को इस मामले में सख्ती बरतनी चाहिए. उनके राज्य में आखिर इतना गांजा कहां से आ रहा है. दूसरी यह बात है कि मध्य प्रदेश के गांजा तस्कर हैं, क्या मध्यप्रदेश में इस प्रकार के और भी लोग हैं, जो वहां रैकेट में काम कर रहे हैं. मध्य प्रदेश सरकार को भी संज्ञान में लेना चाहिए.
भाजपा के प्रदर्शन पर कहा कि भाजपा को मध्यप्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करना चाहिए और मांग करनी चाहिए कि वहां जो रैकेट चल रहे हैं, उसका भांडा फोड़ हो. राज्य सरकार की ओर से तत्काल कार्रवाई की गई है. आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
सीएम ने कहा कि थाना प्रभारी को हटा दिया गया है. एएसआई को निलंबित किया गया है. मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया गया है. अब और भारतीय जनता पार्टी क्या चाहती है, अब किस बात का आंदोलन करना है. भारतीय जनता पार्टी राजनीति करना बंद करे.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक