रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने BJP के फूड प्रोसेसिंग वाले सवाल पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा को कुछ समझ नहीं आता, उनको 4, 5 उद्योगपतियों के विकास के बारें में समझ आता है. वे गांव, गरीब और वहां से जुड़े उद्योग के बारे में समझ नहीं पाते. छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग तरह की खाद्य सामाग्रियां प्रसिद्ध हैं, जिसे बढ़ावा देने का काम कांग्रेस ने किया. 

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि कोदो कुटकी इनके शासन में कभी बिकता नहीं था, हम प्रोसेसिंग यूनिट लगा रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्र की अर्थव्यवस्था बदलने वाली है, जो काम चल रहा है. वो इनकी समझ में नहीं आने वाला है.

सीएम बघेल ने कहा कि दिल्ली जा रहे हैं, वहां बड़े नेताओं के साथ मीटिंग है. उसके बाद गोरखपुर के लिए रवानगी है. इसके साथ ही उन्होंने एमओयू को लेकर कहा कि दो तरह के एमओयू हुए हैं. पहले एमओयू में गोबर से बिजली बनने वाली यूनिट है, वे हमको सप्लाई करेंगे.

दूसरे में हमारे फल सब्जी जिसे ज्यादा दिन तक सुरक्षित रखा जा सके. इसे लेकर एमओयू किए गए हैं. क्योंकि फल सब्जियों में यदि अंकुरित लग जाए, उसके बाद उनकी कोई कीमत नहीं रह जाती. महुआ को ज्यादा दिन तक कैसे रखा जाए. इस पर भी रिसर्च होगा, ताकि हमारे संग्राहकों ज्यादा लाभ मिले.

बता दें कि पूर्व सीएम रमन सिंह ने राहुल गांधी के बयान पर छत्तीसगढ़ सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस बताए कौन से जिले में फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाए गए हैं. इसी को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने रमन पर निशाना साधा है.

Read more : India Has the Second Highest Crypto Users Globally