रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सूरजपुर जिले के ओड़गी विकासखण्ड के ग्राम धड़सेड़ी आमापारा में तीन मजदूरों की मौत पर गहरा दुख प्रकट किया है. भूपेश बघेल ने मृतक श्रमिकों के परिवारजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त किया है. इसके साथ ही उन्होंने तीनों श्रमिकों के परिजन को पांच लाख 25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि तत्काल प्रदान करने के निर्देश सूरजपुर कलेक्टर को दिए.

सीएम भूपेश के निर्देश के बाद सूरजपुर कलेक्टर द्वारा तीनों मृतक मजदूरों के परिजन को 5.25 लाख- 5.25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत कर दिया है. यह राशि शीघ्र ही उनके परिजनों को प्रदान की जाएगी.

इसे भी पढ़े- बड़ी खबर : कुआं निर्माण के दौरान बड़ा हादसा, मिट्टी धंसने से तीन मजदूर की दर्दनाक मौत, दो घायल…

बता दें कि सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत धरसेड़ी में शनिवार को कुआं निर्माण के दौरान बड़ा हादस हो गया. हादसे में तीन मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई. घटना इतना भयावह था कि मजदूरों के ऊपर करीब 15 फीट मलबा लद गया और अचानक हुए हादसे से उनकी चीख तक नहीं निकली. कुंए के भीतर मलबे में दबे 2 मजदूरों को रेस्क्यू कर निकाला गया. मौके पर कलेक्टर, एसपी और जिला पंचायत सीईओ मौजूद रहे.

24 घंटे के रेस्क्यू के बाद एक शव और निकाला गया है. अभी तक दो शव बाहर निकाले जा चुके हैं. एक और शव को निकालने के लिए रेस्क्यू जारी है.

निर्माण में 7 मजदूर लगे थे, तीन की मौत

मनरेगा के अंतर्गत निर्माणाधीन कुएं में लगभग 7 लोग कार्य कर रहे थे. अचानक निर्माणाधीन कुआं के आसपास की मिट्टी टूट कर कुएं में गिर गया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई एवं दो लोग को साधारण छोटे आई है. एक व्यक्ति सुरक्षित बाहर निकल गया है.

मतृक मजदूर का नाम

  1. नान पिता धीर साय पंडो उम्र 55 वर्ष साकिन आमापारा
  2. सजन पिता शुकुल राम जाति गौड़ उम्र 35 वर्ष पता-पहाड़ पारा

3.दगेंद्र प्रसाद पिता सियाधन जाति बरगाह उम्र 30 वर्ष पता बहरा डाङं

 घायल की सूची

1 शिवमंगल पिता नान जाति गौड़ उम्र 38 वर्ष साकिन बेहराङाङ

  1. जीतराम पिता गोपाल जाति गौड़ उम्र 34 वर्ष पता दर्रीपाड़ा

read more- Chhattisgarh Ranked Second by Central Department of Health and Family Welfare for the FY 2021-22