लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते आंशिक कर्फ्यू जारी है. इस दौरान कई जगहों से पुलिस की गुंडागर्दी भी सामने आ रही है. राजधानी लखनऊ से एक ऐसी तस्वीर देखने को मिली है. जिसमें पुलिस का क्रूर चेहरा सामने आया है. यहां पुलिसकर्मियों ने एक गरीब फल बेचने वाले से जमकर अभद्रता की. इसके बाद ठेले के सामान को जब्त कर ले गए. आम बेचने वाला पुलिस के सामने रो-रो कर गुहार लगाता रहा. फिर भी पुलिस वालों का दिल नहीं पसीजा. ठेले के बाट और अन्य सामान को ले गए.

लखनऊ में आम बेच रहे गरीब दुकानदार से पुलिस की अभद्रता देखने वालों में भारी गुस्सा है. देखने वालों का कहना है कि पुलिस वालों ने गरीब आम वाले के ठेले से उसका बाट उठा ले गए. तस्वीर में ठेले वाले मास्क लगाए दिख रहा है. लोगों का कहना है कि फल बेचने वाले ने मास्क लगाया था और ठेले के पास सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी हो रहा था. फिर भी पुलिसकर्मियों ने ठेले के बाट और सामान को उठा ले गए.

इसे भी पढ़ें – स्वास्थ्यकर्मी से दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, सार्वजनिक करने की धमकी देकर करने लगा ब्लैकमेल

गरीब ठेले वाला पुलिस के आगे हाथ जोड़ता रहा. गाड़ी के पीछे दौड़ता रहा. माफ़ी मांगता रहा. लेकिन पुलिसवाले अपनी हनक दिखाते रहे. आखिर में ठेले वाले ने अपने आंसू पोछते हुए ठेला लेकर चला गया. बाइक से आए पुलिसवालों का यह क्रूर चेहरा देखर लोगों में भारी रोष है.

Read more – Google, Facebook, WhatsApp Ships with IT Ministry; Twitter yet to Report