रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल नक्सल के चंगुल से रिहा हुए जवान राकेश्वर सिंह से मुलाकात करेंगे. जवान आज बीजापुर से रायपुर पहुंचेगा. इसके साथ ही सीएम जवान की रिहाई कराने वाले समाजसेवियों से मिलेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि सबके साथ मिलकर चर्चा करूंगा.

इसे भी पढ़े- BIG NEWS: ‘लाल आतंक’ के कब्जे से आजाद हुआ जम्मू का ‘लाल’, बीजापुर मुठभेड़ के बाद नक्सलियों ने 5 दिन तक बना रखा था बंधक

बता दें कि बीजापुर जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र में 3 अप्रैल को पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ के बाद कोबरा बटालियन के जवान राकेश्वर सिंह मन्हास लापता हो गए थे. नक्सलियों ने जानकारी दी थी कि लापता कोबरा बटालियन का जवान उनके कब्जे में है. गुरुवार को 5 दिन बाद नक्सलियों ने जवान को सुरक्षित छोड़ा. नक्सलियों ने पहले जवान को ग्रामीणों के बीच छोड़ा, फिर वहां से ग्रामीणों ने तर्रेम थाना में जवान को सौंपा.

पत्नी-बेटी ने की थी अपील

जवान राकेश्वर की पत्नी और बेटी ने भी नक्सलियों से उन्हें सुरक्षित छोड़ने की अपील की थी. उन्होंने अपील की थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह पाकिस्तान से अभिनंदन को छुड़ाया था, उसी तरह उनके पति को भी नक्सलियों के कब्जे से छुड़ाकर लाएं.

read more- Coronavirus Effect: Maharashtra Migrant Workers Heads home Amid Fears of Another Lockdown

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें