रायगढ़. सारंगढ़ नगरीय निकाय निर्वाचन की कमान इस बार कलेक्टर ने महिलाओं के हाथ में सौंपी हैं. मतदान दल में पीठासीन व अन्य अधिकारी की जिम्मेदारी महिलाओं की टीम संभालेगी. यह एक ऐतिहासिक कदम है.

कलेक्टर भीम सिंह ने आज सारंगढ़ नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए चल रही तैयारियों के निरीक्षण किया पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा व सीईओ जिला पंचायत डॉ.रवि मित्तल भी निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे.

15 वार्डों में संभालेंगे जिम्मेदारी

मालूम हो कि इस बार कलेक्टर भीम सिंह के निर्देश पर सारंगढ़ नगरीय निकाय निर्वाचन के सभी 15 वार्डों के लिए तैयार 24 मतदान केन्द्रों में चुनाव संचालन की जिम्मेदारी महिलाओं के टीम को दी गई है. जिसमें पीठासीन अधिकारी के साथ मतदान अधिकारी क्रमांक 1, 2 व 3 की जिम्मेदारी का निर्वहन महिला अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा. जिला प्रशासन द्वारा इसके लिए विशेष तैयारी की गई है.

कलेक्टर ने इसी संबंध में गल्र्स हायर सेकेण्डरी स्कूल सारंगढ़ में चल रहे ट्रेनिंग प्रोग्राम के निरीक्षण में पहुंचे. उन्होंने प्रशिक्षणरत महिलाओं से इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को दिए जाने के संबंध में उनसे चर्चा की. महिलाओं ने एक स्वर में उत्साह से कहा कि यह ऐतिहासिक पहल है जिसको लेकर हम सभी अत्यंत उत्साहित है तथा अपनी जिम्मेदारी को सफलतापूर्वक निभाने पूरी तरीके से तैयार है.

कलेक्टर ने इस दौरान मतदान दल के विभिन्न अधिकारियों की भूमिका व उसके कार्य के संबंध में महिलाओं से जानकारी ली. उन्होंने सभी से कहा कि पूरे आत्मविश्वास के साथ यह चुनाव आपको संपन्न कराना है. प्रशिक्षण के दौरान अपनी भूमिका को लेकर किसी भी प्रकार के सवाल या शंका हो तो टे्रनर से पूरी जानकारी लें.

जिससे चुनाव संचालन में आपको किसी प्रकार की समस्या न हो. इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव पाण्डेय ने प्रशिक्षण के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सभी महिलाएं निर्वाचन के लिए दी गई भूमिकाओं को लेकर पूरी गंभीरता से प्रशिक्षण ले रही है. ट्रेनर द्वारा उन्हें सभी प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी देकर मॉक पोलिंग व अन्य गतिविधियों का ट्रायल करवाया जा रहा है. जिससे वे अपने कार्य को लेकर पूरी तरीके से ट्रेन हो जाए.

मतदान दल में शामिल होंगी 108 महिलाएं

उल्लेखनीय है कि सारंगढ़ के 15 वार्डो में नगरीय निकाय निर्वाचन हेतु 24 मतदान केन्द्र बनाए गए है. जिसके लिए 24 मतदान टीम सहित 10 प्रतिशत आरक्षित टीम बनायी गई है. इन टीमों में पीठासीन अधिकारी सहित मतदान अधिकारी क्रमांक 1, 2 व 3 की जिम्मेदारी महिलाओं को दी गई है. इसके लिए शिक्षा, राजस्व, जनपद, महिला बाल विकास समेत अन्य विभागों से कुल 108 महिलाओं का चयन किया गया है.