संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी। मुंगेली जिले के लोरमी तहसील अंतर्गत महिला बाल विकास विभाग परियोजना दो के अधिकारी की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां एकबार फिर बड़ी गड़बड़ी उजागर हुई है बता दे परियोजना अधिकारी के द्वारा आंगनबाड़ी में रिक्त कार्यकर्ता-सहायिका भर्ती के नाम पर जमकर वसूली की जा रही है. इन्हीं शिकायतों के बीच स्कैम के इल्जामों से महिला बाल विकास विभाग परियोजना दो की अधिकारी सुधाराय बनर्जी तिलमिला उठीं. उन्होंने कहा कि कौन बेवकूफ बोला है, उसका मर्डर (खून) कर दूंगी.

दरअसल, परियोजना अधिकारी ने पैसे कमाने का नायाब तरीका ढूंढ निकाला है.
आरोप है कि कार्यकर्ता-सहायिका भर्ती के लिए परियोजना दो से निविदा निकाली गई थी, जिसके लिए सैकड़ों आवेदन आए थे, जिस पर बिना मूल्यांकन सूची निकाले ही तीन अधिकारियों के सिग्नेचर वाले कागज को परियोजना अधिकारी ने अभ्यर्थियों को दिखाकर पैसों की मांग की जा रही है, जिसकी शिकायत जनपद सदस्यों ने मुंगेली कलेक्टर राहुल देव से की है.

इस पूरे मामले में जनपद सदस्यों का आरोप है कि पहले भी परियोजना अधिकारी सुधाराय बनर्जी के द्वारा जनप्रतिनिधियों से दुर्व्यवहार समेत रेडी टू ईट वितरण में लाखों रुपए की गड़बड़ी की शिकायत की गई थी, जिस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. साथ ही परियोजना अधिकारी के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने से उनके हौंसले बुलंद हैं. इधर इस पूरे मामले में जनप्रतिनिधियों ने जल्द ही कार्रवाई नहीं होने पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.

जानकारी के अनुसार कार्यकर्ता भर्ती में लोरमी के महिला बाल विकास विभाग परियोजना कार्यालय अंतर्गत दर्जनभर से अधिक पदों पर नियुक्ति होना है, जिसके लिए सैकड़ों आवेदन जमा किया गया है. वहीं उक्त चयन समिति में मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोरमी, बीईओ, बीएमओ एवं परियोजना अधिकारी शामिल हैं, जिनकी जानकारी के बगैर ही परियोजना अधिकारी के द्वारा गोपनीय सूची को दिखाकर चयनित अभ्यर्थियों से पैसों की वसूली की जा रही है, जिसकी शिकायत जनप्रतिनिधियों ने मुंगेली कलेक्टर राहुल देव से की है. ज्ञापन सौंपने वालों में जनपद सदस्य दुर्गा साहू, शशि देवी, कुलेश्वर साहू, नागेंद्र कुमार, सेवती एवं अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हैं.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर महिला बाल विकास विभाग के सभापति कुलेश्वर साहू ने आरोप लगाते हुए कहा कि लोरमी तहसील अंतर्गत महिला बाल विकास परियोजना दो में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका पद के लिए लिए आवेदन मंगाए गए थे. आवेदनों के प्राप्त होने के बाद दस्तावेजों का सत्यापन और मूल्यांकन किया गया. इसके अलावा शिकायत के बाद कार्यालय बंद होने के बाद अधिकारियों के द्वारा मूल्यांकन सूची को चस्पा करवाया गया, जो घोर लापरवाही को दर्शाता है.

इस बीच सभी आवेदकों का प्राथमिक तौर पर जांच कर चयनित अभ्यर्थियों की सूची बनाई गई थी, लेकिन उसे प्रकाशित नहीं किया गया और ना ही उसे सार्वजनिक किया गया है. उक्त सूची के अनुसार परियोजना अधिकारी सुधाराय बनर्जी के द्वारा चयनित अभ्यर्थियों से स्वयं ही निजी रूप से संपर्क कर चयन सूची दिखाकर नौकरी लगाने की बात कहते हुए रकम की मांग की जा रही है.

ऐसे में परियोजना अधिकारी के द्वारा भर्ती के सभी नियमों को ताक में रखते हुए अपने पद का खुलेआम दुरुपयोग कर भर्ती प्रक्रिया में हस्तक्षेप किया जा रहा है, जो सूची तैयार की गई है. अभी उसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत लोरमी का हस्ताक्षर नहीं हुआ था जिनसे कल शिकायत के बाद आनन-फानन में हस्ताक्षर करवाया गया. भर्ती प्रक्रिया निरस्त कर दोबारा संचालित किए जाने की मांग को लेकर जनप्रतिनिधियों ने मुंगेली कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

जनप्रतिनिधियों ने परियोजना अधिकारी द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए भर्ती प्रक्रिया पर हस्तक्षेप कर रोका जाए. भर्ती प्रक्रिया संचालित करने समेत गड़बड़ी करने वाले परियोजना अधिकारी के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने की मांग की है.

मामले में जनपद सीईओ राजीव तिवारी ने कहा कि मैंने कल दस्तावेज में हस्ताक्षर किए हैं. इसके विषय मे मुझे कोई जानकारी नहीं है. मामले में डीपीओ सुरेश सिंह ने कहा कि मैं अभी कलेक्ट्रेट मीटिंग में हूं ऑफिस जाने के बाद फाइल देखकर ही कुछ बता पाऊंगा.

वहीं भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी के आरोप पर उनका पक्ष जानने फोन किया गया, जिसमें महिला बाल विकास विभाग परियोजना दो के अधिकारी सुधाराय बनर्जी ने आरोप को बेबुनियाद बताया है. इसके साथ ही आरोप लगाने वाले पर भड़कते हुए कहा कौन बेवकूफ बोला उस्का मर्डर (खून) कर दूंगी. फोन से बातचीत का ऑडियो LALLURAM.COM के पास मौजूद है.

बहरहाल, अब देखना होगा की गड़बड़ी करने वाले परियोजना अधिकारी के विरुद्ध जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा कब तक जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus