बिलासपुर. एक प्रधान आरक्षक के द्वारा पैसे लेकर केस को रफा दफा करने का मामला सामने आया है. जिसका वीडियो पैसा लेते हुए रिकॉर्ड रिकार्ड कर लिया गया है. अब पैसों के लेनदेन का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने प्रधान आरक्षक को निलंबित कर दिया है.
बता दें, कि पिछले दिनों चकरभाठा क्षेत्र के बोड़सरा में मेला आयोजित किया गया था. इस दौरान दो पक्ष में मारपीट हो गई. इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, जिसकी जांच प्रधान आरक्षक हरविंदर खूंटे कर रहा था. जांच के दौरान प्रधान आरक्षक तीनों आरोपियों को पकड़कर थाने ले आए और उन पर कार्रवाई करने के बजाय प्रधान आरक्षक ने जमानत के लिए रुपये की मांग की.
आरोपियों ने पैसे न होने की बात कही, तो प्रधान आरक्षक ने उन्हें दूसरे दिन पैसे लेकर आने कहा. दूसरे दिन युवकों ने प्रधान आरक्षक को 15 हजार रुपए दिए और प्रधान आरक्षक का पैसे लेते हुए वीडियो बना लिया. फिर वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. हेड कॉन्स्टेबल वीडियो में बकायदा पैसों के बंटवारे का हिसाब दे रहा है. हेड कॉन्स्टेबल ये कहता साफ सुना जा रहा है कि 8 हजार रुपए टीआई, 2 हजार रुपए विवेचक और एक हजार रुपए मददगार सिपाही को देने हैं. वीडियो सामने आने के बाद एसपी पारुल माथुर ने प्रधान आरक्षक को निलंबित कर मामले की जांच की जिम्मेदारी सीएसपी मंजूलता बाज को दी है.
देखें वीडियो-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें