ललित सिंह ठाकुर, राजनांदगांव. जिले के डोंगरगढ़ शहर में स्थित पुराना अंडर ब्रिज जिसे नवरात्र के दौरान खोलने के बाद रेलवे प्रशासन ने बंद कर दिया. जिसके बाद शहर की जनता के बीच रेलवे प्रशासन के प्रति आक्रोश देखने को मिल रहा है. वहीं शहर की आक्रोशित जनता ने कांग्रेस पार्टी के बैनर तले रेल्वे द्वारा बंद किए गए शहर के पुराने अंडरब्रिज को खोलने को लेकर उग्र प्रदर्शन किया.

राजनांदगांव जिले के धर्म नगरी डोंगरगढ़ में स्थित पुराना अंडर ब्रिज को पुनः खोलने को लेकर डोंगरगढ़ शहर में कांग्रेस के बैनर तले आक्रोशित शहरवासियों ने उग्र प्रदर्शन किया. जहां प्रदर्शनकारियों और पुलिस प्रशासन के बीच जमकर झूमाझटकी देखने को मिली. पहले प्रदर्शनकारी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म में घुसने की कोशिश में थे, जिन्हे पुलिस ने बल पूर्वक रोक दिया. जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने रेलवे प्रशासन और सांसद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

वहीं प्रदर्शन के दौरान रोजा का 27वां दिन होने के बाद भी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष नवाज खान द्वारा काफी उत्साह देखने को मिला और मांग पूरी न होती देख वे जमीन पर ही लेट गए. रेलवे के संबंधित अधिकारियों द्वारा कोई भी सकारात्मक जवाब ना मिले पर विधायक भुनेश्वर बघेल और नवाज खान प्रदर्शनकारियों के साथ रेलवे स्टेशन से अंडर ब्रिज खोलने के उद्देश्य को लेकर अंडर ब्रिज के पास पहुंचने की कोशिश की. जहां पुलिस प्रशासन ने उन्हें अंडरब्रिज के कुछ दूर पहले ही रोक दिया. जिसके बाद काफी झूमाझटकी और नारेबाजी के बाद रेलवे के जिम्मेदार अधिकारी मौके पर पहुंचे और दो दिनों के भीतर अंडरब्रिज खोलने को लेकर पॉजिटिव रिपोर्ट उच्च कार्यालय भेजने का आश्वासन दिया. जिसके बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए.