पुरषोत्तम पात्र. प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) चीफ मोहन मरकाम मिशन 2023 में अभी से मौदान में उतर गए है. उन्होंने भाजपा के गढ़ कहे जाने वाले बिन्द्रानवागढ़ में करीब 8 किमी की पदयात्रा की और यहां गौठान में उन्होंने खुद गोबर का एक घमेला उठाकर श्रमदान किया.
पार्टी के कार्यकर्ता बता रहे है कि ऐसा पहली बार हुआ है जब कांग्रेस का कोई इतना बड़ा नेता एक दिन में लगातार 12 घण्टे कार्यकर्ता व पदाधिकारी के बीच सादगी से रहा हो. बता दें कि मोहन मरकाम ने कदलीमूड़ा आदर्श गौठान में एक घण्टे श्रमदान किया. ( मंत्री अमरजीत भगत के बेटे पर लगे गंभीर आरोप, BJP ने लिया ये फैसला…)
जाने उन्होंने इन 12 घंटों में क्या-क्या किया
बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा के भाजपा का गढ़ माने जाने वाले देवभोग क्षेत्र में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम शुक्रवार को सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक कार्यकर्ताओं के बीच थे. वे सुबह 6 बजे से आदर्श गौठान कदलीमूड़ा पहुंच गए थे. वहां उन्होंने वर्मी कम्पोस्ट तैयार करने के अलावा सब्जी व टमाटर के पौधों का भी रोपण किया. सुबह 9:30 लाटापारा गौठान का शुभारंभ उन्होंने किया. इस मौके पर उनके साथ प्रदेश महामंत्री पीयूष कोशरे, जिला प्रभारी रंजीत कोशरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश सचिव जनक ध्रुव, कांग्रेस जिला अध्यक्ष भावसिंह साहू, प्रदेश किसान कांग्रेस सचिव नीरज ठाकुर, पूर्व प्रत्याशी संजय नेताम समेत जिला व ब्लॉक के सभी पदाधिकारी साथ-साथ रहे.
जाने इस दौरे की 5 खास बातें
- मोहन मरकाम दण्डाकारण्य इलाके में मौजूद मां लंकेश्वरी देवी के मंदिर में दर्शन करने पहुंचे.
- कार्यकर्ताओं को वहां संबोधित किया जहां भाजपा वोटर्स ज्यादा है.
- 85 वर्षीय महिला का सम्मान किया गया और उन्होंने सेल्फी भी ली.
- मोहन मरकाम ने VVIP भोजन नहीं किया. बल्कि कतार में खड़े होकर कार्यकर्ताओ के साथ भोजन किया.
- किडनी पीड़ित गांव सुपेबेड़ा में पीड़ितों को निजी सहायता राशि दी.