पुरूषोत्तम पात्रा, गरियाबंद। सिटी कोतवाली पुलिस ने दुष्कर्म के एक आरोप को गिरफ्तार किया है. आरोपी सुंदरलाल विश्वकर्मा नाबालिग को बहला फुसलाकर दंतेवाड़ा के किरंदुल ले गया था. जहां उन्होंने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी धमतरी जिले के चटौद गांव का रहने वाला है.

पीड़िता के पिता ने 5 जुलाई को सिटी कोतवली पहुंचकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपनी पुत्री को भगा ले जाने की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत पर पुलिस ने भादवि की धारा 363 के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया. मामला गंभीर होने के कारण जिले के आला अधिकारियों को भी जानकारी दी गई. इसी बीच पुलिस को मुखबिर और साइबर सेल से आरोपी के दंतेवाड़ा के किरंदुल में होने की सूचना मिली.

पुलिस टीम ने किरंदुल पहुंचकर अपना जाल बिछाया ओर घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में ले लिया. आरोपी ने पूछताछ में नाबालिग के साथ लगातार दुष्कर्म करने की बात कबूल कर ली. पुलिस ने अपहृता को भी आरोपी के कब्जे से बरामद कर लिया.

पुलिस ने आरोपी को धारा 363, 366, 376(2)(ड.)भादवि 4 पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया.

Read more–  Finance Minister Announces Eight New Packages for Economic Revival