मनेंद्र पटेल, दुर्ग। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने को लेकर भिलाई में एक बार फिर बवाल हो गया है। इस बार सेक्टर-1 निवासी इमरान खान ने ब्राह्मण समाज के खिलाफ एक पोस्ट शेयर की, जिसके बाद सरयुपारीण ब्राह्मण समाज के लोग आक्रोशित हो गए। समाज के सदस्यों ने मंगलवार शाम सेक्टर-6 भिलाई कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आज इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया।


रिपोर्ट दर्ज कराने आए समाज के अध्यक्ष प्रभुनाथ मिश्रा और पूर्व अध्यक्ष राजीव पांडे ने बताया कि दिल्ली के एक मामले में चार आरोपियों को ब्राह्मण बताकर पूरे ब्राह्मण को गद्दार बताया गया, साथ ही ब्राह्मणों को यूरेशिया का बताकर विदेशी भी बता दिया। किसी की पोस्ट को इमरान ने शेयर किया और ब्राह्मणों को गद्दार कहा। उन्होंने कहा कि इस पोस्ट से उनकी भावनाएं आहत हुईं और समाज का अपमान भी हुआ है। इसलिए उन्होंने एफआईआर कराई है।
प्रभुनाथ मिश्रा ने कहा कि पुलिस की कार्रवाई से वे संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली पोस्ट करने से पहले लोगों को सोचना चाहिए कि वे क्या करने जा रहे हैं।
भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि सरयूपारीण ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष प्रभुनाथ मिश्रा द्वारा भिलाई नगर थाने में एक शिकायत पत्र दिया गया था। इसमें सेक्टर-1 निवासी एक व्यक्ति पर ब्राह्मण समाज के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणी करने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया था। रिपोर्ट के आधार पर सोशल मीडिया में टिप्पणी करने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया। मुखबिर की सूचना पर आज आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें



