रायपुर. 26 दिन बाद पूरे देश के लिए एक अच्छी खबर है. खबर ये है कि कोरोना (Corona) के मामले 26 दिन बाद 3 लाख से कम हुए है. पिछले 24 घंटे में 2,81,386 नए मामले दर्ज किए गए.
पिछले 24 घंटे में कोरोना (Corona) बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या दैनिक नये मामलों की संख्या से ज्यादा है, ऐसा पिछले सात दिनों में छठी बार और लगातार चौथे दिन हुआ है. इसके अलावा बीमारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या में 10 राज्यों का योगदान 71.35 प्रतिशत है.
वहीं दूसरी तरफ भारत में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या गिरकर आज 35,16,997 हो गयी. यह देश के कुल संक्रमित मामलों का 14.09 प्रतिशत है. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों की संख्या में कुल 1,01,461 की कमी आयी है.
इसके अलावा अच्छी बात ये भी है कि भारत में देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण का विस्तार होने के साथ अब तक दिए गए कोविड-19 टीके की कुल खुराक की संख्या आज करीब 18.30 करोड़ हो गयी है.
अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार आज सुबह सात बजे तक 26,68,895 सत्रों में कोविड-19 के टीके की कुल 18,29,26,460 खुराक दी जा चुकी हैं. इनमें वे 96,45,695 स्वास्थ्य सेवा कर्मी (एचसीडब्ल्यू) शामिल हैं, जिन्होंने वैक्सीन की पहली खुराक ली है और 66,43,661 ऐसे एचसीडब्ल्यू भी शामिल हैं, जिन्होंने वैक्सीन की दूसरी खुराक ले ली है. इसके अलावा पहली खुराक लेने वाले 1,44,44,096 अग्रिम पंक्ति के कर्मी (एफएलडब्ल्यू), दूसरी खुराक लेने वाले 81,96,053 एफएलडब्ल्यू, और 18 से 44 साल के आयु समूह में पहली खुराक लेने वाले 52,64,073 लोग शामिल हैं। इसके साथ-साथ 45 से 60 वर्ष की आयु के पहली खुराक लेने वाले 5,72,78,554 और दूसरी खुराक लेने वाले 91,07,311 लाभार्थियों के साथ-साथ 5,45,15,352 पहली खुराक लेने वाले और 1,78,01,891 दूसरी खुराक लेने वाले 60 वर्ष की आयु से ज्यादा के लाभार्थी भी शामिल हैं.
कोरोना से साउथ इंडस्ट्री में एक और मौत, Nitish Veera का हुआ निधन… #NitishVeera #RIPNitishVeera #SouthIndustry #ViralNews #news #India #Tollywood #News #RIP #Actor #Death #NewsAlert #News https://t.co/UitQ4XsPYZ
— Lallu Ram (@lalluram_news) May 17, 2021
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें