पुरूषोत्तम पात्रा, गरियाबंद। जिले में एक्टिव केस की संख्या 278 हो गई, इसलिए अब पड़ोसी राज्य ने सीमा पर चेक पॉइंट लगाकर आने जाने वालों की रिकार्ड रख रही है. शुक्रवार को कोरोना के रिकार्ड 85 मरीज सामने आए हैं. राजिम से लेकर देवभोग तक जिले में कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़कर 278 पहुंच गई है. वहीं एक महिला की मौत हो गई है.

जिले में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 62 पहुंच गया है. हमारे जिले में बढ़ते आंकड़े को लेकर चिंतित ओड़िसा के पड़ोसी जिला कालाहांडी जिला प्रशासन सख्त हो गया है. शुक्रवार से नेशनल हाइवे में पड़ने वाले सन्धि कोलिहारी सीमा पर चेकिंग पॉइंट लगा दिया है.

इसे भी पढ़े- छग में 4174 नए कोरोना मरीज, 33 की मौत, रायपुर समेत इन जिलों के आंकड़े डरावने

धर्मगढ़ अपर कलेक्टर टी एस दिवाकर निर्देश पर यह चेकिंग पॉइंट शुरू हुआ है. तैनात कर्मी बॉर्डर पर आवाजाही करने वाले सभी के नाम नम्बर व कितने समय के लिए किन किन जगहों पर का रहे हैं उसकी विस्तृत जानकारी ली जा रही है. इसके पीछे की वजह बताई जा रही है कि 10 दिन के अंतराल में जिस रफ्तार से कोरोना संक्रमित की संख्या प्रदेश व जिले में बढ़ी, उतनी रफ्तार से  कालाहांडी जिले में भी कोरोना संक्रमण फैला.

इसे भी पढ़े- पाकिस्तान से आ रही ‘हीटवेव’ बढ़ाएगी भारत में तपिश, इन राज्यों में लू अलर्ट… 

कालाहांडी में शुक्रवार तक 214 एक्टिव केस के साथ ओड़िसा के संक्रमित जिले में चौथे स्थान पर पहूच गया है. बता दें कि इस जिले के तीन प्रमुख  व्यापारिक हब माने जाने वाले धर्मगढ़, जूनागढ़ व भवानीपटना व्यापारिक दृष्टिकोण से छतीसगढ़ पर निर्भर है. यही वजह है कि बार्डर सील के मांग के बीच ओड़िसा के गृह राज्य मंत्री दिब्यशंकर मिश्र ने मीडिया को जारी बयान में कहा है कि लॉकडॉउन या सीमा सील इसका विकल्प नहीं है. लोगों को सावधानी बरतने की अपील मंत्री ने किया है.

Read-Corona Update: More than 81,000 cases recorded; Union Cabinet Secretary to Convene Representatives of 11 States