रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है. इसी बीच कोरोना से मां-बेटे की मौत हो गई. पिता भी अस्पताल में भर्ती है. लेकिन इन दोनो के अंतिम संस्कार को लेकर दो जिलो के अधिकारियों के बीच सामंजस्य नहीं बन पा रहा है. यही कारण है कि इनका अंतिम संस्कार की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी है.
मोवा स्थित एक निजी अस्पताल में कोरोना से मां-बेटे की मौत हो गई. इस परिवार में कुल तीन सदस्य ही है. परिवार का मुखिया भी अस्पताल में भर्ती है. ये परिवार अभी सूरजपुर में था. वहां से उन्हें गंभीर हालत में रायपुर लाया गया.
इस परिवार को जानने वाले एक सदस्य ने बताया कि सावित्री विश्वकर्मा( मां) की मौत आज रविवार सुबह हुई और बेटे सावन की मौत करीब 4 बजे के लगभग हुई.
लेकिन सूरजपुर जिला प्रशासन और रायपुर जिला प्रशासन के अधिकारियों के बीच अंतिम संस्कार करने के सामंजस्य न होने के कारण कोई भी प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है.
उक्त सदस्य के मुताबिक अस्पताल में भर्ती परिवार के मुखिया की इच्छा है कि सुरजपूर में उनका कोई भी नहीं है. इसलिए मां-बेटे दोनो का अंतिम संस्कार रायपुर में ही हो जाएं.
लेकिन रायपुर जिला प्रशासन के अधिकारी ये कह रहे है कि यहां केवल रायपुर जिले के कोरोना मरीज का ही अंतिम संस्कार होगा.
यही कारण है कि अंतिम संस्कार की कोई प्रक्रिया अब तक शुरू नहीं हो सकी है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें