सारंगढ़-बिलाईगढ़. पार्षद ने तेज रफ्तार वाहन चलाते हुए स्कूल जा रही 7 वर्षीय बच्ची को टक्कर मारी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. यह घटना सुबह 8 बजे की है. बिलाईगढ़ में इस हादसे के बाद लोगों में आक्रोश है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, 7 वर्षीय प्रगति देवार घर से पैदल स्कूल जा रही थी. इस दौरान मुख्य सड़क पर नगर पंचायत बिलाईगढ़ के निर्दलीय पार्षद धनीराम देवांगन ने तेज रफ्तार चारपहिया वाहन चलाते हुए बच्ची को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद वाहन चालक पार्षद धनीराम देवांगन फरार हो गया है.

बिलाईगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार पार्षद की तलाश में जुटी है. वाहन को जब्त कर मृतिका छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.