रायपुर। रायपुर पश्चिम के सरस्वती नगर थाना क्षेत्र में खुलेआम सट्टा खिलाए जाने की शिकायत भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने रायपुर एसएसपी प्रशान्त अग्रवाल से करते हुए कार्रवाई की मांग की है. इस दौरान दो दिनों से वायरल हो रहे वीडियो का भी हवाला दिया है.

सुबोध हरितवाल ने बताया कि रायपुर पश्चिम के सरस्वती नगर थाना क्षेत्र में खासकर कोटा के महंत तालाब क्षेत्र में सट्टा-पट्टी लिखकर लोगों को गलत कामों की ओर धकेलने का काम खुलेआम किया जा रहा है. इसका 2 दिनों से वीडियो वायरल होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. इसके अलावा पश्चिम क्षेत्र में हर शराब दुकान के सामने अनावश्यक रूप से भीड़ जमा रहती है, क्योंकि अवैध रूप से चखना ठेले वहां लगाए जा रहे हैं, जिसकी शासन ने इजाजत नहीं दी है.

शहर कांग्रेस सचिव द्वय मोनू वालिया, आलोक बाघे, रोशन खान, चीनू पांडेय, रवि शर्मा, सीतेश गुप्ता सहित अन्य युवा कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ सुबोध हरितवाल ने एसएसपी से ज्ञापन सौंपा. इस दौरान क्षेत्र में पोलिसिंग को मजबूत करने के साथ तत्काल प्रभाव से सट्टा चलाने वाले थाना के अधिकारियों पर जिम्मेदारी तय करते हुए कार्रवाई की मांग की.

पुलिस ने त्वरित की कार्रवाई

कांग्रेस नेता सुबोध हरितवाल की शिकायत के बाद तत्काल पुलिस की कार्रवाई सामने आई है. थाना सरस्वतीनगर के महंत तालाब के पास बसंत बघेल पिता नैनदास और कैलाश सारथी पिता राजेश को सत्ता-पट्टी लिखते पकड़ा. दोनों आरोपियों के पास से 6001 रुपए जब्त कर अपराध क्रमांक 205/21 धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है.