हेमंत शर्मा. रायपुर. आपके ग्रह नक्षत्र ठीक नहीं चल रहे है. आप पर शनि की महादशा है. आप बहुत दिनों से परेशान चल रही है. ऐसे ही कुछ झांसा राजधानी रायपुर की 45 वर्षीय गार्गी तिवारी को कथित बाबा यानी ठगों ने दिए.
ठगों के जाल में फंसकर महिला ने अपने घर के अंदर रखे करीब 5 लाख रुपए के जेवर लाए और आरोपियों के हाथ में दे दिए. जिसे लेकर वे मिनटों में फरार हो गए. ये पूरा मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है.
जाने कैसे बनाया ठगी का शिकार
- 19 फरवरी को करीब तीन बजे प्रार्थिया यूनियन बैंक के पास तेल लेने गई थी.
- इसी दौरान दो व्यक्ति आकर महिला से बोले कि आपका नक्षत्र शनि ग्रह है. अपनी मुठ्ठी उसके चेहरे पर घुमाया और कहा कि आपके घर पर रखे जेवर में ग्रह नक्षत्र है, उसे ले आएंगे तो ग्रह नक्षत्र ठीक हो जाएंगे.
- इसके बाद आरोपियो की बातों में आकर महिला ने घर से करीब 5 लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवरात ले आयी और आरोपी को दे दिए.
- फिर आरोपी जेवर का थैला अपने पास रखकर पीड़िता को 50 कदम जाने कहे जब महिला वापस आकर देखी तो आरोपी फरार हो गए.
- पुरानी बस्ती टीआई राजेश सिंह का कहना है कि इस घटना को अंजाम देने वाले कुल 4 आरोपी थे.
- 2 महिला से बात कर रहे थे, घटना के बाद 2 अन्य आरोपी वहां पर दो बाइक लेकर आए है फिर उसी मोटरसाइकिल पर बैठकर वो फरार हो गए.
- आरोपी सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए है, टाटीबंध से कुम्हारी तरफ जाते इनका लोकेशन मिला है. इसमे जांच की जा रही है. पुलिस का दावा है कि आरोपियो को जल्द पकड़ लिया जाएगा.