रोहित कश्यप, मुंगेली. मुंगेली व्यापार मेला 2022 का शुभारंभ बहुत ही शानदार ढंग से हुआ है. पहले दिन ही लोगों का जन समूह उमड़ पड़ा. स्टालों में भारी संख्या में लोग खरीददारी करते देखे गए. 2 वर्ष कोरोना के कारण मेला नहीं होने की भरपाई लोग अपने दोगुने उत्साह से कर रहे हैं. मेले के झूले बच्चों को अपनी ओर खींचने में सफल दिख रहा है. साड़ी और फैंसी सामाग्री में भी लोग खरीददारी करते दिखे. सांस्कृतिक कार्यक्रम के मंच को नया लुक देकर आकर्षक बना दिया गया है.

बता दें कि, व्यापार मेला का शुभारंभ राजकीय गीत के साथ हुआ. बांसुरी में शिक्षक परमेश्वर देवांगन के साथ सतपाल मक्कड ने तबले में संगत किया. पहले दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका परिषद मुंगेली के अध्यक्ष हेमेन्द्र गोस्वामी, जिला पंचायत मुंगेली अध्यक्ष लेखनी सोनू चंद्राकर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजीत बनर्जी, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष आत्मा सिंह क्षत्रीय, जनपद पंचायत मुंगेली उपाध्यक्ष पवन पाण्डेय, मोहन भोजवानी, दीनानाथ केशरवानी, महेन्द्र साहू, गोविंद केशरवानी के आतिथ्य में दीप प्रज्वलन के साथ हुआ.

कार्यक्रम में स्वागत भाषण स्टार्स आफ टूमारो वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष महावीर सिंह ने कहा, यह मेला नगर सहित जिले के सभी लोगों के सकारात्मक सहयोग का प्रतिफल है. हमेशा की तरह सहयोग की अपेक्षा के साथ व्यापार मेला 2022 में आप सभी का स्वागत है. स्टार्स ऑफ टूमारो टीम के उद्देश्य को बताते हुए टीम के संयोजक रामपाल सिंह ने कहा, मुंगेली व्यापार मेला के माध्यम से लघु कुटीर मध्यम दर्जे के व्यवसाय को बढ़ावा देना है. शहर के लोग जो बड़े शहरों तक इस तरह के आयोजन को देखने जाते थे, उनके लिए एक वातावरण देने का हमारा प्रयास है. साथ ही स्टार्स ऑफ टुमारो की टीम मुंगेली शहर को वृक्षारोपण के माध्यम से हरा-भरा करने की दिशा में भी काम कर रहा है.

साथ ही हमारी टीम यह आगर नदी की स्वच्छता पर भी काम करने की दिशा में चिंतन कर रही है. इस दिशा में नगर और आसपास लोगों के सहयोग की अपेक्षा में करती है. इस अवसर पर मंच से हेमेन्द्र गोस्वामी, लेखनी सोनू चंद्राकर, संजीत बनर्जी, आत्मा सिंह क्षत्रीय और पवन पाण्डेय ने संबोधित किया. कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन कोषाध्यक्ष धनराज परिहार ने किया. वहीं कार्यक्रम का संचालन सहसंयोजक रामशरण यादव ने किया. वहीं इस कार्यक्रम का डिजिटल मीडिया पार्टनर लल्लूराम डॉट कॉम है.

अतिथियों के संबोधन बाद रात 9 बजे से छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय लोक गायक पं शिवकुमार तिवारी ने अपनी छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक टीम द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दिया गया. शुक्रवार शाम 7 बजे से विद्यालयीन बच्चों द्वारा समूह नृत्य की प्रस्तुति की जाएगी. व्यापार मेला को सफल बनाने में संस्था के संयोजक रामपाल सिंह, सहसयोंजक रामशरण यादव, अध्यक्ष महावीर सिंह, सचिव विनोद यादव, कोषाध्यक्ष धनराज परिहार, दिनेश गोयल, सतपाल मक्कड़, गोखलेश सिंह, विकास जैन, राहुल कुर्रे, आशीष कुमार सोनी, दीपक जैन, श्रेणिक पारेख, गौरव जैन, अनीष जैन, नीलेश केशरवानी, देवेंद्र परिहार, गिरीश सुथार, रणवीर सिंह, अनुराग सिंह, सूरज मंगलानी, विजय यादव, देवशंकर श्रीवास्तव, आशीष सिंह, राहुल साहू, हरिओम सिंह, मुकेश पांडेय, निशांत गुप्ता, आशुतोष सिंह, नागेश साहू, कोमल चौबे, सुनील वाधवानी, पप्पू शर्मा, राहुल मल्लाह, पवन यादव, श्रेयांश बैद, वैभव ताम्रकार, रॉकी सलूजा, चित्रकान्त सिंह, रवि साहू, संतोष जांगड़े, आर्या सिंह, अजय चंद्राकर सुरेश यादव सहित संस्था के सभी सदस्य सक्रियता के साथ लगे हुए हैं.