आशुतोष तिवारी. जगदलपुर. जगदलपुर में इन दिनों शहर के ऐतिहासिक दलपत सागर तालाब को संवारने के लिए सौंदर्यीकरण का काम किया जा रहा है और इस निर्माण में गुणवक्ता विहीन काम का आरोप लगने लगें है. तालाब के आईलैंड वाले हिस्से में कुछ काम किए जा रहे हैं तो कुछ काम धरमपुरा जाने वाली रोड की तरफ हो रहे हैं. फुटपाथ के साथ ही अन्य सौंदर्यीकरण से जुड़े काम किए जा रहे हैं. तालाब को शहर के प्रमुख पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए यह सारे काम नगर निगम प्रशासन की देखरेख में किए जा रहे हैं.

नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष संजय पांडेय ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि नगर निगम क्षेत्र में जितने भी निर्माण कार्य किए जा रहे हैं उनमें बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है. गीदम रोड चौड़ीकरण से लेकर दलपत सागर सौंदर्यीकरण तक के काम में अनियमितता बरती जा रही है.  दलपत सागर में भी व्यापक पैमाने पर गुणवत्ताहीन निर्माण किया जा रहा है. यहां डीएमएफटी की राशि का बंदरबांट किया जा रहा है. उन्होंने मांग की है कि जिला प्रशासन को यहां चल रहे काम की जांच करनी चाहिए.

गड़बड़ी की पोल खोलने पहुंची हमारी टीम, तो बौखलाएं ठेकेदार ने अपने कर्मचारियों से कहा, तुम भी बनाओ इस पत्रकार का वीडियो

वहीं नगर निगम आयुक्त प्रेम कुमार पटेल का कहना है कि रिटेनिंग वॉल निर्माण में अगर गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा जाएगा तो बिलकुल जल भराव में परेशानी होगी, तालाब सौंदर्यीकरण के तहत चल रहे निर्माण कार्य की हमारे द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है कहीं पर ठेकेदार के द्वारा गड़बड़ी की जा रही है तो उसे देखेंगे, जरूरत पड़ी तो ठेकेदार पर कार्रवाई भी करेंगे. अगर आने वाले 6 महीनों में इस वॉल में कोई दिक्कत आती है या टूटने की स्थिति बनती है तो ठेकेदार का 10 % राशि जो हम रोक कर रखते है उससे दोबारा रिपेरिंग करवाया जाएगा साथ ठेकेदार पर कार्रवाई भी कर सकते है.