रायगढ़. जलती कार की डिक्की में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस आग को बुझाने के बाद शव के शिनाख्त सहित घटना की जांच में जुट गई है. मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची है. डिक्की में मिला शव महिला की होने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

इसे भी पढ़ें – CG में इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद ब्लैकमेलिंग : प्रोफाइल फोटो एडिट कर बना देता था अश्लील, फिर बनाता था दबाव, अब तक 20 लड़कियों को बनाया शिकार

धरमजयगढ़ एसडीओपी दीपक मिश्रा, थाना प्रभारी कापू, धरमजयगढ़ थाना प्रभारी दल बल के साथ मौके पर मौजूद हैं. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह कापू थाना क्षेत्र के मैनपाट रोड में एक जलती हुई स्वीफ्ट कार को देख इलाके में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों की सूचना पर कापू थाना पुलिस मौके पर पहुंची.

पुलिस ने आग बुझाने के बाद कार की डिक्की में देखा तो एक शव जल रहा था. घटना की सूचना धरमजयगढ़ एसडीओपी दीपक मिश्रा को दी गई. मामले को गंभीरता से लेते हए एसडीओपी धरमजयगढ़ थाना प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. समाचार लिखे जाने तक पुलिस घटना की पूरी जानकारी जुटा रही है. शिनाख्त सहित घटना की अन्य जांच में जुट गई है. डिक्की में मिला शव महिला की होने की आशंका जताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें – नए साल के लिए गाइडलाइन : कोने-कोने में तैनात रहेगी पुलिस, शराब पीकर गाड़ी चलाने और ध्वनि प्रदूषण करने वालों की खैर नहीं, जानिए पूरी डिटेल…

लद्दाख में तैनात CG का जवान शहीद : इकलौते बेटे की मौत से माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल, कल पहुंचेगा पार्थिव शरीर

टोल कर्मी पर नेताजी ने चढ़ा दी कार, पुलिस ने कार सवारों का पीछाकर फिल्मी स्टाइल में पकड़ा, देखिए वीडियो…

भारत में बने कफ सिरफ से 18 बच्चों की मौत का दावा, उज्बेकिस्तान के आरोप पर केंद्र सरकार ने शुरू की जांच

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा- पाकिस्तान को भारत से जोड़ दो, हम अभिनंदन करने तैयार