दिलशाद अहमद, सूरजपुर. जिले के बसदेई गांव में एक किसान का शव उसी के घर में मिला है. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. मामले को जल्द सुलझाने के लिए पुलिस विभाग फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की भी मदद ले रही है. वहीं परिजन इस पूरे मामले में एक भूतपूर्व बीडीसी सदस्य पर हत्या की आशंका जता रहे हैं.

दरअसल, यह पूरा मामला बसदेई पुलिस चौकी के नवापारा गांव का है. जहां पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कच्चे मकान से किसी सड़ी हुई चीज की बदबू आ रही है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पहुंची तो पाया कि उस घर में एक शख्स का शव पड़ा हुआ है. मृतक की शिनाख्त उसी गांव के रहने वाले भारत राजवाड़े के रूप में की गई, जो घर में अकेले रहता था. शव को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि, लगभग एक सप्ताह पहले उसकी हत्या की गई है.

फिलहाल पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सरगुजा से फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को भी बुला लिया है. शुरुआती जांच में मौत का कारण सिर पर किसी भारी चीज से हमला करने की बात सामने आई है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है. साथ ही पुलिस ने मामले के कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है. पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.